Aug 2, 2020

गुनगुन गुंजन करता भंवरा-हर हर महादेव १९५०

आज हिंदी सिनेमा जगत की जिन हस्तियों के जन्मदिन हैं
उनमें से एक हैं गीतकार रमेश शास्त्री. उनका लिखा बरसात
फिल्म का गीत आप सुन चुके हैं. एक गीत हमने सन १९५०
की फिल्म हर हर महादेव से भी सुनवाया है आपको पहले.

आज सुनते हैं हर हर महादेव फिल्म से एक और गीत जिसे
गीता दत्त ने गाया है. संगीत अविनाश व्यास का है.




गीत के बोल:

गुन गुनगुन गुन गुनगुन गुंजन करता भंवरा
तुम कौन संदेशा लाये
गुन गुनगुन गुन गुनगुन गुंजन करता भंवरा
तुम कौन संदेशा लाये
प्रेम मंतर चुपके से कह दो जो प्रीतम कहलाये
तुम कौन संदेशा लाये

इन नैनों में चैन नहीं है
इन नैनों में चैन नहीं है
सबके दिल कोई बैन नहीं है
हार उन्हीं के लिए रंक ने फूलन घेर बिछाए
तुम कौन संदेशा लाये

गुन गुनगुन गुन गुनगुन गुंजन करता भंवरा
तुम कौन संदेशा लाये

मेरा मन डोले रे डोले
ओ मेरा मन डोले रे डोले
वो क्या बोले रे बोले
मेरा मन डोले रे डोले
वो क्या बोले रे बोले
मैं उनके मन भाई हूँ
मैं उनके मन भाई हूँ क्या यही गीत तू गाये
तुम कौन संदेशा लाये

गुन गुनगुन गुन गुनगुन गुंजन करता भंवरा
तुम कौन संदेशा लाये
तुम कौन संदेशा लाये
तुम कौन संदेशा लाये
………………………………………………..
Gungun gunjan karta bhanwra-Har Har Mahadev 1950

Artist: Nirupa Roy

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP