Showing posts with label Chameli. Show all posts
Showing posts with label Chameli. Show all posts

Apr 16, 2017

भागे रे मन-चमेली २००४

मन चलने से ज्यादा भागता है. सयानों ने अनुभव किया है.
चलायमान से केवल ये मतलब नहीं कि वो केवल चलेगा.
दौड़ने के लिए कोई दौडायमान शब्द नहीं है. घिसटने के
लिएभी यही शब्द इस्तेमाल होता है.

सुनते हैं फिल्म चमेली से एक गीत सुनिधि चौहान का गाया
हुआ. इसे इरशाद कामिल ने लिखा है और इसकी धुन बनाई है
सन्देश शांडिल्य ने.



गीत के बोल:

बहका है मन कहीं
कहाँ जानती नहीं
कोई रोक ले यहीं
भागे रे मन कहीं आगे रे मन
चला जाने किधर जानूं ना

हाँ चले ठँडी हवा
हाँ संग मन भी गया
ढूंढूं मैं कहाँ उसको
बतलाए कोई मुझको
के हाँ हाँ हाँ रे
भागे रे मन

हाँ हाय ऐसा समा
हूँ फिर होगा कहाँ
जी लूं मैं इसे खुल के
सावन में ज़रा घुल के
अरे सुन सुन सुन
भागे रे मन
...................................................
Bhage re man-Chameli 2004

Artists: Rahul Bose, Kareena Kapoor

Read more...

Mar 2, 2017

मन सात समुंदर डोल गया–चमेली २००४

सन २००४ की चर्चित फिल्म चमेली से एक गीत सुनते हैं.
इसे सुनिधि चौहान गा रही हैं. इरशाद कामिल के बोल हैं
और सन्देश शांडिल्य का संगीत. इस गीत को आपने ढेर
सारी संगीत प्रतियोगिताओं में सुना होगा.

करीना कपूर आज की पीढ़ी की अभिनेत्रियों में से शायद
सबसे अभिनय कुशल अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी ३-४
फ़िल्में आप देख्नेग तो आपको यकीन हो जायेगा.




गीत के बोल:

मन सात समुंदर डोल गया
जो तू आँखों से बोल गया
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
मन सात समुंदर डोल गया
जो तू आँखों से बोल गया
ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा
ओ सजणा मेरे यार सजणा वे सजणा
जो सात समुंदर डोल गया
तेरे प्यार में ये दिल जो बोल गया
जो सात समुंदर डोल गया
तेरे प्यार में ये दिल जो बोल गया

ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा
ओ सजणा मेरे यार सजणा वे सजणा

तुझे भर लूं अपनी आँखों में
इन आँखों को मैं खोलूं ना
खोलूं अपनी बातों में
फिर इस दुनिया से बोलूं ना
भर लूं अपनी आँखों में
इन आँखों को मैं खोलूं ना
खोलूं अपनी बातों में
फिर इस दुनिया से बोलूं ना
मैं देखूं मैं बात करूं
तेरे साथ जियूं तेरे साथ मरूं
मैं देखूं मैं बात करूं
तेरे साथ जियूं तेरे साथ मरूं
ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा
हो सजणा मेरे यार सजना

तू और किसी का न होना
मैं जीते जी मर जाऊँगी
तेरी ख़ातिर  दुनिया से
अब तन्हा ही लड़ जाऊँगी
तू और किसी का न होना
मैं जीते जी मर जाऊँगी
तेरी ख़ातिर  दुनिया से
अब तन्हा ही लड़ जाऊँगी
मैंने तुझको कहा पिया
ये तन मन तेरे नाम किया
मैंने तुझको कहा पिया
ये तन मन तेरे नाम किया
ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा
हो सजणा मेरे यार सजना वे सजणा

मन सात समुंदर डोल गया
जो तू आँखों से बोल गया
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
मन सात समुंदर डोल गया
जो तू आँखों से बोल गया
ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा
ओ सजणा मेरे यार सजणा वे सजणा
.................................................................
Sajna ve sajna-Chameli 2004

Artists: Kareena Kapoor, Rahul Bose

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP