देस छुडाये भेस छुडाये-चाचा जिंदाबाद १९५९
कि फिल्म 'चाचा जिंदाबाद' फिल्म से है। फिल्म का शीर्षक किसी
नारे जैसा लगता है। इश्क में क्या क्या होता है देखिये किशोर कुमार
के चश्मे से। आपने कई फिल्मों में अनीता गुहा नाम कि कलाकार को
माँ, बहन या किसी चरित्र भूमिका में देखा होगा। इस फिल्म में वे
हिरोइन हैं और batwoman की पोशाक से मिलती जुलती पोशाक में
दिखाई दे रही हैं। इस गीत का संगीत तैयार किया है मदन मोहन ने।
अंगला भाषा के शब्दों का प्रयोग हिंदी गीतों में बहुत पहले से होता आ
रहा है। ये गाना उसका शानदार नमूना है।
गीत के बोल:
देस छुडाये भेस छुडाये
क्या क्या करे ना प्रीत रामा
क्या क्या करे ना प्रीत
रंग बदल दे, ढंग बदल दे
प्रीत की ऐसी रीत रामा
प्रीत की ऐसी रीत
कागा सब तन खाइयो
चुन चुन खाइयो सब मांस
हाँ हाँ हाँ हाँ
ये दो नैना मत खाइयो
ओ मोहे, ओ मोहे , ओ मोहे
पत, पत, नी, नी पत्नी
पत्नी मिलन की आस
कागा सब तन खाइयो
चुन चुन खाइयो मांस
कागा सब तन खाइयो
चुन चुन खाइयो मांस
ये दो नैना मत खाइयो
मोहे पत्नी मिलन की आस, रामा
पत्नी मिलन की आस, रामा
पत्नी मिलन की आस
मैं तो सदके जावां
ओ मैं तो सदके जावां
बाजरे के खेत में सूरतिया दिखा जा गोरी
बाजरे के खेत में सूरतिया दिखा जा गोरी
सौ मुश्किल से दिल को दिल से
मिला है मन का मीत रामा
मिला है मन का मीत
देस छुडाये भेस छुडाये
क्या क्या करे ना प्रीत रामा
क्या क्या करे ना प्रीत
आहा आहा आहा क्वाईट
तुम्हारी नज़र का ये पहला इशारा
ड डड़ डां, ड डड़ डां, ड डड़ डां, ड डड़
चुरा के मेरा दिल हुआ नो दौ ग्यारह
टा टड़ ऊंई ,टा टड़ ऊंई, टा टड़ ऊंई, टा टड़
किया मोम तूने
आं आं आं आं आं
किया मोम तूने बड़े संगदिल को
बड़े संगदिल को
जो मारा भी तो कैसे मूंजी को मारा
जो मारा भी तो कैसे मूंजी को मारा
जो मारा भी तो कैसे मूंजी को
ओये,कैसे मूंजी को
ओये,कैसे मूंजी को मारा
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
जो मारा भी तो कैसे मूंजी को मारा
मारा मारा मारा मारा मारा
रामा रामा रामा रामा
हो रामा, हो रामा, हो रामा
रामा हो, रामा हो, माँ रामा
हो रामा, हो रामा, हो रामा
शाम सवेरे हरदम तेरे
गए ये मनवा गीत हो रामा
गए ये मनवा गीत
देस छुडाये भेस छुडाये
क्या क्या करे ना प्रीत रामा
क्या क्या करे ना प्रीत
he, ??????
नज़र बनती है धागा गा गा गा गा गा
to lab ka goun silta hai he he he he he he
मेरी जान चाहने वाला ला ला ला ला ला ला
बड़ी दिफिश, बड़ी दिफिश, कलटिश, कलटिश
difficulty से मिलता है
टकीला , नकीला, ..............
...............................
............................
.............................
jack and jill went up the hill
jack and jill went up the hill
in search of love
jack and jill went up the hill
in search of love
both fell down and then they found
they are drowned in love
jack and jill went up the hill
in search of love
both fell down and then they found
they are drowned in love
ली ली ली ली ली ली
ली ली ली ली ली ली
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ली ली
ली ली ली ली ली ली
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ल्यों
किस्मत पलटी ये difficlty
बन गयी सुन्दर प्रीत हो रामा
बन गयी सुन्दर प्रीत
देस छुडाये भेस छुडाये
क्या क्या करे ना प्रीत रामा
क्या क्या करे ना प्रीत
0 comments:
Post a Comment