बड़े हैं दिल के काले-दिल देके देखो १९५९
देल दे के देखो तो पता चलेगा ना। इस फिल्म का एक गीत
सुनते हैं. गीत में शम्मी कपूर की नीली आँखों का भी जिक्र
है। अभिनेत्री के शरीर के अलावा हर एक चीज़ हिल रही है
इस गाने में। एक कर्णप्रिय गीत है, इसलिए ज्यादा विवरण के
बिना इसका आनंद उठा लीजिये। बोल मजरूह सुल्तानपुरी
के हैं और संगीत उषा खन्ना का।
फिल्म जगत में कई अभिनेत्रियां हुई हैं जो सर से ले के पांव
तक सुंदरता की मूरत हैं मगर कभी कभी सुंदरता किसी जगह
विशेष पर ज्यादा चिपक जाया करती है।
गाने के बोल:
बड़े हैं दिल के काले
हाँ यही नीली सी आँखों वाले
सूरत बुरी हो
बुरा नहीं दिल मेरा
ना हो यक़ीन आज़मा ले
मेरी जान वाह वाह वाह
मेरी जान वाह वाह वाह
मेरी जान वाह वाह वाह
मेरी जान वाह वाह वाह वाह वाह
जैसे भले हो सब है खबर
शेर-ओ-शरारत की ये नज़र
आँखों में आँखें डाल के हम
हो गये अब तो जाने जिगर
हाँ यहीं तो थे अभी आप किधर गये
समझो हमें हम जान से गुज़र गये
जीतेजी मर गये, वाह जी वाह
मरना मेरी ज़िंदगी है दीवाना हूँ प्यार का
तुम भी एक दिन आज़माँ के देखो तो ज़रा
बड़े हैं दिल के काले
हाँ यही नीली सी आँखों वाले
सूरत बुरी हो
बुरा नहीं दिल मेरा
ना हो यक़ीन आज़मा ले
मेरी जान वाह वाह वाह
मेरी जान वाह वाह वाह
मेरी जान वाह वाह वाह
मेरी जान वाह वाह वाह वाह वाह
रोक भी लो अब अपनी ज़ुबान
वरना क़यामत होगी यहाँ
हम भी क़यामत से नहीं कम
जाओगे बचके दूर कहाँ
हाँ हमको बड़े बड़े ढूँढ के हारे
ढूँढ ही लाएंगे दिल के सहारे
आप किसी के भी हैं, वाह जी वाह
खुल जायेगा हाल तुम पे दिल-ए-बेक़रार का
नैनो से नैन मिलाके देखो तो ज़रा
बड़े हैं दिल के काले
हाँ यही नीली सी आँखों वाले
सूरत बुरी हो
बुरा नहीं दिल मेरा
ना हो यक़ीन आज़मा ले
मेरी जान वाह वाह वाह
मेरी जान वाह वाह वाह
मेरी जान वाह वाह वाह
मेरी जान वाह वाह वाह वाह वाह
..............................................................
Bade hain dil ke kaale-Dil deke dekho 1959
Artists: Shammi Kapoor, Asha Parekh
0 comments:
Post a Comment