Apr 5, 2009

तुम जो आओ तो प्यार-सखी रोबिन १९६२

कई बी ग्रेड और सी ग्रेड की फिल्मों में मधुर गीत गुम हो गए।
ऐसी ही एक फ़िल्म है सन १९६२ की सखी रोबिन। अंग्रेज़ी पात्र
'रोबिन हुड' पर बनाई गई फ़िल्म में रंजन और शालिनी हीरो
हिरोइन की भूमिका में हैं। इनमे से रंजन नाम के अभिनेता का

नाम ये चेहरे से आप वाकिफ होंगे। अगर हिन्दी में सुपरमेन फ़िल्म
बने तो उसमे सुपरमेन भी गाना गायेगा और उसकी प्रेमिका
भरत नाट्यम करेगी। इस गीत को लिखा है योगेश ने।

आश्चर्य है की योगेश ने इतनी पुरानी फिल्मों में गीत लिखे और
उनको प्रसिद्धि मिली राजेश खन्ना अभिनीत फ़िल्म आनंद के गानों
से। इस गीत की तर्ज़ बनाई है रोबिन बनर्जी ने। विचित्र संयोग है
कि फ़िल्म के नाम और संगीतकार दोनों के नाम में रोबिन शब्द
आता है।




गीत के बोल:


तुम जो आओ तो प्यार आ जाए
ज़िंदगी में बहार आ जाए

क्या कहूँ तुमसे कह नहीं सकता
बिन तुम्हारे मैं रह नहीं सकता
क्या कहूँ तुमसे कह नहीं सकता
बिन तुम्हारे मैं रह नहीं सकता
तुमको गर ऐतबार आ जाए
ज़िंदगी में बहार आ जाए

तुम जो आओ तो प्यार आ जाए
ज़िंदगी में बहार आ जाए

दिल पे मुझको तो ऐतबार नहीं
ये वो शय है जिसे करार नहीं
दिल पे मुझको तो ऐतबार नहीं
ये वो शय है जिसे करार नहीं
दिल पे गर इख्तियार आ जाए
ज़िंदगी में बहार आ जाए

तुम जो आओ तो प्यार आ जाए
ज़िंदगी में बहार आ जाए

जब तमन्ना शबाब पर आए
हर तरफ़ इक खुमार सा छाए
जब तमन्ना शबाब पर आए
हर तरफ़ इक खुमार सा छाए
ज़ह- ऐ-किस्मत जो यार आ जाए
ज़िंदगी में बहार आ जाए

तुम जो आओ तो प्यार आ जाए
ज़िंदगी में बहार आ जाए
..............................................................
Tum jo aao to pyar-Sakhi Robin 1962.

Artists: Ranjan, Shalini

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP