पहली पहली बार-एक कुंवारी एक कुंवारा १९७३
लिपस्टिक ज्यादा चमकदार है इस गाने में-राकेश रोशन की या नायिका
लीना चंदावरकर की । आशा और किशोर का गया हुआ ये गाना समुद्र
किनारे फिल्माया गया है। ऐसे हरियाली भरे गाने आँखों को सुकून प्रदान
करते हैं। जब नायक या नायिका नए होते हैं तब उनके साथ थोड़ा सा
प्रयोग चलता है फिल्म जगत में । राकेश रोशन भी दूसरे नायकों की भांति
अनेक नायिकाओं के साथ देखे गाये अपने शुरुआती दौर में । लगभग सारे
नामचीन कलाकार जोड़ियों के रूप में प्रसिद्ध हुए मगर वे फिल्म उद्योग के
उन चुनिन्दा अभिनेताओं में हैं जिनके नाम के साथ किसी नायिका विशेष का
नाम नहीं जुड़ा अर्थात जोड़ी नहीं बन पाई। कमोबेश यही स्तिथि शानदार
कलाकार संजीव कुमार की भी रही। संजीव की लीना चंदावरकर के साथ
४-५ फ़िल्में अवश्य आयीं। राकेश रोशन और लीना चंदावरकर की जोड़ी
शायद ही किसी और फ़िल्म में आई हो। इस प्रकार से ये गाना 'रेएर सोंग्स'
की श्रेणी में आ जाता है।
फ़िल्म : एक कुंवारी एक कुंवारा
संगीतकार: कल्याणजी आनंदजी
गीत के बोल:
पहली पहली
पहली पहली बार हुई जब तुमसे ऑंखें चार
पहली पहली बार हुई जब तुमसे ऑंखें चार
हो ओ ओ, आग लगी दोनों के दिलों में जागा ऐसा प्यार
तुम भी जलते रहे हम भी जलते रहे
तुम भी जलते रहे हम भी जलते रहे
फिर चुपके चुपके होने लगे प्यार के इशारे
फिर चुपके चुपके होने लगे प्यार के इशारे
तुम धीरे धीरे आने लगे पास हमारे
तुम धीरे धीरे आने लगे पास हमारे
मारा ऐसा तीर-ए-नज़र जो
मारा ऐसा तीर-ए-नज़र जो, हो गया दिल के पार
तीर चलते रहे हम सँभालते रहे
तुम भी जलते रहे हम भी जलते रहे
पहली पहली बार हुई जब तुमसे ऑंखें चार
हो ओ ओ, आग लगी दोनों के दिलों में जागा ऐसा प्यार
तुम भी जलते रहे हम भी जलते रहे
तुम भी जलते रहे हम भी जलते रहे
फिर एक दिन तुमने कर ही लिया हमसे किनारा
फिर एक दिन तुमने कर ही लिया हमसे किनारा
पूछो ना सजना फिर जो हुआ हाल हमारा
पूछो ना सजना फिर जो हुआ हाल हमारा
प्यार में जो तकरार नहीं हो
प्यार में जो तकरार नहीं हो, वो भी कैसा प्यार
दिल मचलते रहे, हम बहलते रहे
तुम भी जलते रहे हम भी जलते रहे
पहली पहली बार हुई जब तुमसे ऑंखें फोर
हो ओ ओ, आग लगी दोनों के दिलों में जागा ऐसा प्यार
तुम भी जलते रहे हम भी जलते रहे
तुम भी जलते रहे हम भी जलते रहे
....................................................
Pehli pehli baar hui hain-Ek kunwari ek kunwara 1973
0 comments:
Post a Comment