Jul 21, 2009

ऐ दिल मुझे बता दे-भाई भाई १९५६

१९५६ की एक फ़िल्म है भाई-भाई। इसमे भाइयों का रोल
अशोक कुमार और किशोर कुमार ने अदा किया है। फ़िल्म में
किशोर लता और रफी के गाये नगमे हैं। इसके अलावा एक नगमा
है जो अलग सा और ध्यान आकर्षित करने वाला है 'ऐ दिल मुझे
बता दे' जो गीता दत्त ने गाया है। ये गाना अदाकारा श्यामा पर
फिल्माया गाया है। संगीत मदन मोहन का है। मदन मोहन द्वारा
संगीतबद्ध नगमों में से जो हलके फुल्के और मस्ती भरे श्रेष्ठ गीतों में
से एक है ये। इस गीत के लिए किसी और गायक की कल्पना करना
असंभव है। गीता ने इस गाने के साथ पूरा न्याय किया है।

सरल सा और मस्ती भरा गीत लिखा है राजेंद्र कृष्ण ने.



गाने के बोल:

ऐ दिल मुझे बता दे
तू किस पे आ गया है

वो कौन है जो आकर
ख्वाबों पे छा गया है

मस्ती भरा तराना
क्यूँ रात गा रही है

आँखों में नीद आकर
क्यूँ दूर जा रही है

दिल में कोई सितमगर
अरमान जगा गया है

वो कौन है जो आकर....

ऐ दिल मुझे......

बेताब हो रहा है
ये दिल मचल मचल के

शायद ये रात बीते
करवट बदल बदल के

दिल ज़रा संभल जा
शायद वो आ गया है

वो कौन है जो....

ऐ दिल मुझे......

भीगी हुई हवाएं
मौसम भी है गुलाबी

क्या चाँद क्या सितारे
हर चीज़ है शराबी

धीरे से एक नगमा
कोई सुना गया है

वो कौन है जो ......

ऐ दिल मुझे बता दे
तू किस पे आ गया है

वो कौन है जो आकर
ख्वाबों पे छा गया है
....................................................................
Ae dil mujhe bata de-Bhai bhai 1956

Artist: Shyama

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP