भीनी भीनी है-नौशेरवां-ए-आदिल १९५७
लता मंगेशकर और सी. रामचंद्र की म्युज़िकल केमिस्ट्री
ज़बरदस्त थी। इस जोड़ी ने कई सदाबहार यादगार नगमे दिए हैं।
एक फ़िल्म आई थी १९५७ में नौशेरवां-ए-आदिल। सोहराब मोदी
द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में राजकुमार और माला सिन्हा की
मुख्य भूमिकाएं हैं। फ़िल्म का सबसे मधुर गीत यही है। माला
सिन्हा के हिस्से में लता मंगेशकर के बहुत से मधुर गीत आए हैं।
पढ़ते रहिये जानकारी के लिए ये ब्लॉग।
गीतकार: परवेज़ शमसी
गाने के बोल:
भीनी भीनी है
मीठी मीठी है
धीमी धीमी है क्यूँ हवा
मिलके आई है
मस्ती छाई है
फूल लायी है खुशनुमा
महक रहे हैं दिल जिग़र
न होश है न ख़बर
कहीं पे दिल कहीं पे हम
है कुछ खुशी तो कुछ हैं ग़म
नया हुआ है ये माजरा
भीनी भीनी है................
खिली है जो कली कली
महकती है गली गली
ये कह रही है बुलबुलें
सनम के घर चलो चलें
बहरा का मिले मज़ा
भीनी भीनी है
मीठी मीठी है
धीमी धीमी है क्यूँ हवा
मिलके आई है
मस्ती छाई है
फूल लायी है खुशनुमा
0 comments:
Post a Comment