कदम बहके बहके-बैंक मेनेजर १९५९
नाम चुनने में। बैंक मेनेजर भी वैसा ही एक उदहारण है। फ़िल्म चली या
नहीं चली पता नहीं मगर इसका एक गीत थोड़ा लोकप्रिय आज भी है
-सबा से ये कह दो-आशा भोसले का गया हुआ।
वैसे तो मदन मोहन को लता के गाये गीत के लिए ज्यादा जाना जाता है।
इस फ़िल्म में एक हल्का फुल्का गीत भी है जो लता मंगेशकर ने गाया है-
"कदम बहके बहके जिया धड़क धड़क जाए "
इन्दीवर के लिखे गीत के साथ पर्याप्त न्याय किया गया है सभी के द्वारा।
एक चुस्त धुन बनाई है मदन मोहन ने। फ़िल्म १९५९ में रिलीज़ हुई थी
और इसमे कामिनी कौशल,शेखर एवम मीनू मुमताज़ मुख्य कलाकार हैं ।
ये गाना मीनू मुमताज़ पर फिल्माया गया है ।
गाने के बोल:
कदम बहके बहके जिया धड़क धड़क जाए
प्यार तेरी दुनिया में हम भी चले आए
कदम बहके ...................
किसने कहो हलचल सी दिल में मचा दी
नज़रों ही नज़रों में दुनिया दिखा दी
आँखों ने लाख मेरी दिए झिलमिलाये
कदम बहके...................
हाथों में दिल लेके पास कोई आया
लाज लगी मुझको कुछ ऐसे मुस्कुराया
साँस रुकी जाए मेरी नज़र झुकी जाए
कदम बहके...................
नया नया कोई जादू सा कर गया है
दुनिया की खुशियाँ दामन में भर गया है
न दिल को संभालो , ये उड़ा उड़ा जाए
कदम बहके बहके जिया धड़क धड़क जाए
प्यार तेरी दुनिया में हम भी चले आए
कदम बहके...................
......................................................................
Kadam behke behke-Bank Manager 1959
Artist: Minu Mumtaz
0 comments:
Post a Comment