मेरे दिल पे लगा दे डार्लिंग-बसंत १९६०
चलेगा कि ये किसी हिन्दी फ़िल्म का अभिन्न हिस्सा है।
जॉनी वाकर पर फिल्माया गया एक रोचक गीत है ये।
कमर जलालाबादी के कुछ अलग हट के लिखे गए बोलों
को धुन की ड्रेस पहनाई है ओ पी नय्यर ने। गायक हैं
रफ़ी और आशा। फ़िल्म सन १९६० में आई थी। गीत में
जो कलाकार हैं उनको आप पहचान ही गए होंगे. ये हैं
जॉनी वॉकर। साथ में जो अदाकारा हैं उनका नाम मुझे
नहीं मालूम।
इस ब्लॉग को पुरानी फिल्मों के ज्ञानी शौकीनों की सेवाएं
उपलब्ध नहीं हैं। पुरानी फिल्मों के लगभग सभी ज्ञानी प्रेमी
अंग्रेजी वाले ब्लॉग पढ़ना पसंद करते हैं और इधर मुंह
नहीं मारा करते। उनका ख्याल है कि हिंदी में लिखे हिंदी
फिल्म से सम्बंधित ब्लॉग पढ़ने से एलर्जी हो जाती है।
श्वेत श्याम युग में ज्यादा दिखाई दिए जॉनी वॉकर. उनके
हिस्से में एक प्रसिद्ध गीत भी आया है-मालिश, तेल मालिश.
फिल्म मधुमती में भी एक गीत उनके ऊपर है -
जंगल में मोर नाचा किसी ने न देखा। ये दोनों गीत भी
रफ़ी ने गाये हैं। गौरतलब है उनके नाम से ही एक फिल्म
भी बन चुकी है। इस सफाई से वे किसी कबीले का हिस्सा
नज़र आ रहे हैं इस गीत में, आशा है अगर कबीले वाले
या आदिवासी इस गीत को देख देख के ज़रूर खुश होते
होंगे।
गीत के बोल:
मेरे दिल पे लगा दे डार्लिंग अपने नाम की चिट
मेरे दिल पे लगा दे डार्लिंग अपने नाम की चिट
तेरे मेरे प्यार की फिलम बनी तो हो जाएगी हिट
हिट हिट
मेरे दिल पे लगा दे डार्लिंग अपने नाम की चिट
तेरे मेरे प्यार की फिलम बनी तो हो जाएगी हिट
हिट हिट
मेरे दिल पे लगा दे डार्लिंग अपने नाम की चिट
तेरे मेरे प्यार की फिलम बनी तो हो जाएगी हिट
हिट हिट
बालम कितना ज़ालिम हाय
बोल के इंग्लिश दिल को जलाये
बालम कितना ज़ालिम हाय
बोल के इंग्लिश दिल को चुराए
देखो जी घर को ले जाओ अपनी ये गिट मिट
गिट मिट
मेरे दिल पे लगा दे डार्लिंग अपने नाम की चिट
तेरे मेरे प्यार की फिलम बनी तो हो जाएगी हिट
हिट हिट
क्यूँ नहीं बनती ज़ालिम मेरी
क्यूँ करती है हेरा फेरी
क्यूँ नहीं बनती ज़ालिम मेरी
क्यूँ करती है हेरा फेरी
अच्छी अपनी जोड़ी है
मैं माचिस तू सिगरिट
हिट हिट
मेरे दिल पे लगा दे डार्लिंग अपने नाम की चिट
तेरे मेरे प्यार की फिलम बनी तो हो जाएगी हिट
हिट हिट
मेरे दिल पे लगा दे डार्लिंग अपने नाम की चिट
तेरे मेरे प्यार की फिलम बनी तो हो जाएगी हिट
..................................................................................
Mere dil pe laga de darling-Basant 196
Artists: Johny Walker, Others
0 comments:
Post a Comment