Sep 25, 2009

बरखा रानी-सबक १९७३

उषा खन्ना चमत्कारिक प्रतिभा की संगीतकार हैं।
"वे किसी भी संगीतकार का प्रभाव पैदा करने में सक्षम हैं। "
ऐसा उन संगीत प्रेमियों का मानना है, जो उनकी तुलना
उनके समकालीन संगीतकारों से कर कर के उनको
श्रेय नहीं देना चाहते। जबकि असल में उन्होंने वाकई कई
सुमधुर और अमर गीतों की रचना की है। उनके द्वारा संगीतबद्ध
गीतों में से एक जो बेहद लोकप्रिय हुआ था अपने ज़माने में ,
आपके लिए पेश है फ़िल्म सबक का मुकेश का गया हुआ
गीत-"बरखा रानी ज़रा जम के बरसो " इसमे गाने में हिरोइन
हैं पूनम जो शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी बनी आगे चल के।
इसी गाने के गीतकार सावन कुमार टाक से संगीतकार उषा खन्ना ने
भी विवाह कर लिया था। सावन कुमार टाक एक प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक
हैं जिनकी फिल्मों में अक्सर उषा खन्ना का संगीत ही पाया जाता है .
इस प्रकार से इस गाने में दो मियां-बीबी की जोडियाँ जुड़ी हुई है।



गाने के बोल:

बरखा रानी, ज़रा जम के बरसो
मेरा दिलबर जा ना पाए, झूम कर बरसो
बरखा रानी ...

वो अभी तो आए हैं
कहते हैं हम जाएं हैं
यूँ बरस बरसों बरस
वो उम्र भर ना जाए रे

बुरका रानी ...

मस्त सावन की घटा
बिजुरिया चमका ज़रा
यार मेरा डर के मेरे
सीने से लग जाए रे

बरखा रानी, ज़रा जम के बरसो
मेरा दिलबर जा ना पाए, झूम कर बरसो
बरखा रानी ...
...............................................................
Barkha rani zara jam ke barso-Sabak 1973

Shatrughan Sinha, Poonam

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP