Oct 21, 2009

हे बाबू ये है ज़माना -भागमभाग १९५६

हिन्दी सिनेमा जगत में समय समय पर विलायती प्रभाव
देखने को मिला है। "हे बाबू ये है ज़माना " एक ऐसा ही गीत है ।
१९५४ में आए डीन मार्टिन के गीत 'माम्बो इतालिअनो ' से
काफ़ी हद तक प्रभावित ये गीत चर्चित रहा है। किशोर कुमार और
मोहम्मद रफी का युगल गीत मजरूह सुल्तानपुरी द्वारा लिखा और ओ पी
नय्यर द्वारा संगीतबद्ध है। हिन्दुस्तानी लोक संगीत का प्रयोग बहुत हुआ
है हिन्दी फ़िल्म संगीत में। इधर हम कह सकते हैं इटली का लोक संगीत
भी हिन्दी फ़िल्म संगीत में पाया जाता है।




MAMBO ITALIANO - DEAN MARTIN 1954



गाने के बोल :

हे बाबू
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू

गा ले तू खुशी के राग
दुनिया है भागम भाग


हे बाबू
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू

गा ले तू खुशी के राग
दुनिया है भागम भाग
हे बाबू
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू

नहीं है दरद वाली
गरज की मतवाली दुनिया
फिर भी देखो तो बाबू
प्यार से नहीं है खाली ये दुनिया

नहीं है दरद वाली
गरज की मतवाली दुनिया
फिर भी देखो तो बाबू
प्यार से नहीं है खाली ये दुनिया
सुन प्यारे
कहो प्यारे
मतवाले
गा ले तू खुशी का राग
दुनिया है भागम भाग


हे बाबू
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू
गा ले तू खुशी का राग
दुनिया है भागम भाग

हे बाबू
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू

नहीं कुछ मुश्किल
इतना लगा के दिल सुन ले
तेरा गुलज़ार है ये
तेरी ही बहार कली, सुन ले

नहीं कुछ मुश्किल
इतना लगा के दिल सुन ले
तेरा गुलज़ार है ये
तेरी ही बहार कली, सुन ले

सुन प्यारे
कहो प्यारे
मतवाले
गा ले तू खुशी का राग
दुनिया है भागम भाग


हे किशु
ये है ज़माना तेरा
हे किशु
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू
गा ले तू खुशी का राग
दुनिया है भागम भाग

हे भग्गू
ये है ज़माना तेरा
हे भग्गू
ये है ज़माना तेरा
हे भग्गू

कहे तो जले है
तेरे कदम तले है तेरी मंजिल
छेड़ दे तराना
ये सारा ही ज़माना है तेरी महफिल

सुन प्यारे
कहो प्यारे
मतवाले
गा ले तू खुशी का राग
दुनिया है भागम भाग


हे बाबू
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू
गा ले तू खुशी का राग
दुनिया है भागम भाग

हे बाबू
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू
ये है ज़माना तेरा
हे बाबू

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP