मोरे राजा हो ले चल-नदिया के पार १९४८
पुराने गीतों को । ये पुराने ज़माने का एक प्रसिद्ध गीत है। आजतक जितने
भी गीत नदिया और उसके पार जाने की थीम पर बने हैं उनमे ये सबसे
अलग अनूठा है। इसमे युवा दिलीप कुमार और कामिनी कौशल की जोड़ी है।
ललिता देउलकर के साथ आवाज़ है मोहम्मद रफी की और इस मधुर गीत
की धुन बनाई है सी. रामचंद्र ने। आपको ध्यान हो की नदिया के पार नाम से
एक फ़िल्म १९८० में भी आई थी जिसमे रवीन्द्र जैन का संगीत है और उस
फ़िल्म का गाने बहुत बजे थे।
इस गीत की तारीफ़ में कसीदे काढने वाले दुर्लभ हैं। पहली बात तो
सी रामचंद्र के संगीत की तारीफ़ करने वाले ही कम हैं। जो हैं उनको इस गाने
में रफी की आवाज़ सुनाई देती है, ललिता देउलकर कौन है, उनको पता ही
नहीं चलता। ऐसे ऐसे हैं संगीत के जानकर और समीक्षक। वो लिखेंगे तो यूँ
लिख्नेगे- ललिता देउलकर उस समय की गायिकाओं के अंदाज़ में गा रही हैं।
ऐसी टिप्पणी वे लेखक करते हैं जिन्होंने ललिता देउलकर के दूसरे गीत नहीं
सुने हैं। गाने को तो सारे पुरूष गायक सहगल के अंदाज़ में गाने की कोशिश
करते थे, चाहे पतली आवाज़ वाले गायक हों या मोटी आवाज़ वाले। महिला
गायिकाएं नूरजहाँ की आवाज़ में गाने की कोशिश करती या यूँ कहिये संगीतकार
उनसे ऐसा करने को कहते थे । इस मुद्दे पर चर्चा जारी रहेगी, पढ़ते रहिये ये ब्लॉग ।
गाने के बोल:
हा हा हा, हा हा हा हा हा हा
मोरे राजा हो
ओ, मोरे राजा हो, ले चल नदिया के पार
मोरे राजा हो, ले चल नदिया के पार
मोरे राजा हो, ले चल नदिया के पार
मोरी रानी हो, तुम्ही मोरी प्राण आधार
मोरी रानी हो, तुम्ही मोरी प्राण आधार
तूने ऐसा जादू डारा बिक गई तेरे हाथ
तूने ऐसा जादू डारा बिक गई तेरे हाथ
जन्म जन्म तक संग रहूंगी
जन्म जन्म तक संग रहूंगी कभी न छोडूं साथ
मोरे राजा हो, हमको तू देहो न बिसार
मोरी रानी हो, तुम्ही मोरी प्राण आधार
मोरे राजा हो ले चल नदिया के पार
मोरी रानी हो तुम्ही मोरी प्राण आधार
प्यार की मीठी बातों में साजनवा मैं गई हार
प्यार की मीठी बातों में साजनवा मैं गई हार
प्यारी तेरी आंखों में मैं,
प्यारी तेरी आंखों में, मैं भूल गया संसार
मेरी आंखों में झूली है सुरतिया तोहार
मेरी साँसों में, गूंजे है नाम तोहार
मोरे राजा हो, ले चल नदिया के पार
मोरी रानी हो, तुम्ही मोरी प्राण आधार
मैं तो प्रीत निभाऊं बलमा तुम भी प्रीत निभाना
मैं तो प्रीत निभाऊं बलमा तुम भी प्रीत निभाना
साथ साथ ही हम तुम दोनों
साथ साथ ही हम तुम दोनों गायें मस्त तराना
मोरे राजा हो ले चल नदिया के पार
मोरी रानी हो तुम्ही मोरी प्राण आधार
हो ओ ओ ओ , ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ , ओ ओ ओ ओ
हा हा हा, हा हा हा हा हा हा
हो ओ ओ ओ , ओ ओ ओ ओ
.........................................................
More raja ho le chal-Nadiya ke paar 1948
0 comments:
Post a Comment