प्यार किसे कहते हैं-मैं आवारा हूँ १९८३
कौनसा गीत किसे पसंद आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता ।
ये गीत मुझे बहुत पसंद है। इसमे संजय दत्त और जयाप्रदा
नाच रहे हैं . नाच तो जया प्रदा और बाकी कलाकार दिखा रहे हैं,
संजय दत्त अंग्रेज़ी का 'shake-a-leg' कर रहे हैं।
संजय दत्त उन कलाकारों में से हैं जिनको नाचना
नहीं आता। जयाप्रदा जिस उन्मुक्तता और तबियत से
न्र्तिया करती हैं वो बेजोड़ है। उनका साथी कलाकार
कोई भी हो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उनकी स्क्रीन
प्रेजेंस ज़बरदस्त है। इस ब्लॉग में हम बाकी की भाषाओँ के
गीत शामिल नहीं कर पाएंगे वरना आपको एक चिरंजीवी का
"ऊट पटांगो-पी. टी.-डिस्को" नृत्य का विडियो दिखलाता
जिसमे जया प्रदा उनके साथ नाच रही हैं।
गाने के बोल:
प्यार किसे कहते हैं
प्यार किसे कहते हैं
जो हमने किया तुमसे
जो तुमने किया हमसे
प्यार इसे कहते हैं।
अरे,प्यार किसे कहते हैं
प्यार किसे कहते हैं
जो हमने किया तुमसे
जो तुमने किया हमसे
प्यार इसे कहते हैं।
हे, हा हा हा हा हा
देख लिया दुनिया ने ज़ोर लगा के
प्यार करने वालों पे पहरे बिठा के
हे, रोके से न रुके
रोके से न रुके
दिल किसी बाँध से
दीवारें फांद के ये दरिया बहते हैं
हाँ हाँ ,प्यार इसे कहते हैं
हाय, प्यार किसे कहते हैं
जो हमने किया तुमसे
जो तुमने किया हमसे
प्यार इसे कहते हैं।
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
ये भेद तो उसी पे खुलेगा
जो इन नैनों के तराजू में तुलेगा
हे, हम दिलवाले भला
हम दिलवाले भला
हंस हंस के किसलिए
सारे जहान के, लाख सितम सहते हैं
हाँ हाँ ,प्यार इसे कहते हैं
हो, प्यार किसे कहते हैं
जो हमने किया तुमसे
जो तुमने किया हमसे
प्यार इसे कहते हैं।
हाँ हाँ ,प्यार इसे कहते हैं
हे, हा हा
हे हुर्र, हे हे
पटा के, जमा के, लगा के, हे हे
हे
0 comments:
Post a Comment