Nov 22, 2009

ये परदा हटा दो-एक फूल दो माली १९६९

१९६९ में ही संजय खान और साधना की एक और फ़िल्म आई थी उसका
नाम -एक फूल दो माली है। इस फ़िल्म का एक युगल गीत बहुत बजा है
-ये परदा हटा दो। जिन हिन्दी गानों में 'नाना' शब्द आया है वो गिनती के
ही हैं। इस गाने में डंडे का भी जिक्र है - डंडे से अरमान कैसे ठंडे होते ?

जिस परदे का जिक्र गाने में हो रहा है उसको मैं अभी तक ढूंढ रहा हूँ। गीत
गाया है आशा भोंसले और रफ़ी ने । संगीतकार हैं रवि।



गाने के बोल:

ये परदा हटा दो
ज़रा मुखड़ा दिखा दो

ये परदा हटा दो
ज़रा मुखड़ा दिखा दो

हम प्यार करनेवाले हैं कोई गैर नहीं
अरे, हम तुमपे मरनेवाले हैं कोई गैर नहीं

ओ मजनू के नाना
मेरे पीछे न आना
जा प्यार करने वाले तेरी खैर नहीं
अरे ओ हमपे मरने वाले तेरी खैर नहीं

शुकर करो के पड़े नहीं हैं मेरी माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते अरमान तुम्हारे ठंडे
शुकर करो के पड़े नहीं हैं मेरी माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते अरमान तुम्हारे ठंडे

माँ को भी समझा दो
बस इतना बता दो

हम प्यार करनेवाले हैं कोई गैर नहीं
अरे, हम तुमपे मरनेवाले हैं कोई गैर नहीं
ओ मजनू के नाना
मेरे पीछे न आना
जा प्यार करने वाले तेरी खैर नहीं
अरे ओ हमपे मरने वाले तेरी खैर नहीं

जहाँ मिले दो जवान नज़र होती तकरार वहीँ है
दिल पर रख कर हाथ ये कह दो हमसे प्यार नहीं है
जहाँ मिले दो जवान नज़र होती तकरार वहीँ है
दिल पर रख कर हाथ ये कह दो हमसे प्यार नहीं है

दिल की बातें दिलवाले नज़रों से ही पहचानते
लेकिन कुछ ऐसे हैं अनादी जो ये भी न जानते
ये पहले बताते
बारात लेके आते

हम प्यार करनेवाले हैं कोई गैर नहीं
अरे, हम तुमपे मरनेवाले हैं कोई गैर नहीं

ओ मजनू के नाना

हम प्यार करनेवाले हैं कोई गैर नहीं
अरे, हम तुमपे मरनेवाले हैं कोई गैर नहीं

ये परदा हटा दो
.................................................................
Ye parda hata do-Ek phool do mali 1969

1 comments:

ज्ञानी जी,  April 20, 2018 at 8:06 PM  

कुछ परदे परदे में ही रहते हैं

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP