Dec 11, 2009

तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी-मीरा का मोहन १९९२

अरुण पौडवाल किसी ज़माने में संगीतकार सचिन देव बर्मन के सहायक रहे।
उन्होंने अनिल-अरुण की जोड़ी बना के कुछ फिल्मों में संगीत भी दिया।
उनके साथ अनिल मोहिले नाम के संगीतकार जोड़ीदार के रूप में जुड़े।
अनिल-अरुण बप्पी लहरी के सहायक भी रहे। वे एक कुशल अरेंजर थे।

इस फ़िल्म में उन्होंने स्वतंत्र संगीतकार की हैसियत से संगीत दिया था।
उनके असामयिक निधन से उनका संगीत सफर थम गया। इस गीत को
सुरेश वाडकर और अरुण पौडवाल की पत्नी अनुराधा पौडवाल ने गाया है।
इस फ़िल्म के गीत भी ९० के दशक में बहुत बजे थे। गीत लिखा हैं इन्दीवर
ने और फिल्माया गया है अविनाश वधावन और अश्विनी भावे पर। हिन्दी
फ़िल्म निर्देशकों ने कभी शायद गौर नहीं किया कि भारतीय क्रिकेट टीम के
पुराने विकेट-कीपर नयन मोंगिया और अविनाश वधावन को लेकर वे दो
भाइयों की कहानी पर कोई फ़िल्म बना सकते थे। दोनों की श़क्ल में काफ़ी
समानता है।



गीत के बोल:

तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी मैंने लोक लाज सब छोड़ी
तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी मैंने लोक लाज सब छोड़ी
प्यार में तेरे पागल हुयी रे प्यार में तेरे पागल हुई
तूने प्रीत जो मुझसे

मैं मीरा तू मोहन मैं साया तू जीवन मेरे मितवा आ जा

तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी मैंने रीत रस्म सब तोड़ी
मन की नगरी में हलचल हुई रे
मन की नगरी में हलचल हुई रे
मेरे दिल की तू धड़कन तेरे दिल की मैं धड़कन

हर पल तेरे, ओ तेरे, साथ रहूं मैं मेरे दिल कि यही है तमन्ना
हर पल तेरे, ओ तेरे, साथ रहूं मैं मेरे दिल कि यही है तमन्ना
हो, जग से मुझे भी क्या लेना है तू ही है मेरी दुनिया

हो, मैं मीरा तू मोहन, मैं साया तू जीवन, मेरे मितवा ओ, आ जा

तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी मैंने रीत रस्म सब तोड़ी
तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी मैंने लोक लाज सब छोड़ी

साथ गगन है साथ है सागर अपना साथ है सात जनम का
साथ गगन है साथ है सागर अपना साथ है सात जनम का
हो, सात सुरों से भी है सुरीला गीत मेरे जीवन का
मेरे दिल की है यही तमन्ना

मेरे दिल की तू धड़कन तेरे दिल की मैं धड़कन
मेरे मितवा ओ, आ जा

तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी मैंने लोक लाज सब छोड़ी
प्यार में तेरे पागल हुयी रे प्यार में तेरे पागल हुई
मैं मीरा तू मोहन मैं साया तू जीवन मेरे मितवा आ जा

तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी मैंने रीत रस्म सब तोड़ी
मन की नगरी में हलचल हुई रे
मन की नगरी में हलचल हुई रे
मेरे दिल की तू धड़कन तेरे दिल की मैं धड़कन

मेरे मितवा ओ, आ जा
मेरे मितवा ओ, आ जा
मेरे मितवा ओ, आ जा
..........................
Toone preet jo mujhse jodi-Meera Ka Mohan 1992

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP