Dec 11, 2009

बनी रहे जोड़ी राजा रानी की-खून पसीना १९७७

हास्य रस से भरपूर गीत भी आपने ज़रूर सुने होंगे फिल्मों में।
इस गीत में हमारे हीरो द्वारा एक फर्जी बारात की सामूहिक धुलाई के
बाद ये गीत गाया जा रहा है । इसमे धुले हुए बाराती सुर मिलाने
की कोशिश कर रहे हैं। फ़िल्म का नाम है खून पसीना और इसको
गाया है किशोर कुमार ने। कल्याणजी आनंदजी के संगीत निर्देशन
में किशोर कुमार के गाये गीत जो अमिताभ पर फिल्माए गए उनमे
से अधिकांश सभी हिट हुए हैं। इस गीत को सुन लीजिये, इसके बोल
२-३ बाद चिपका दिए जायेंगे इधर। रोबिन हुडिया कैरक्टर वाला हमारा
नायक फर्जी बारात की धुलाई के बाद उससे असली बारात के लिए
स्वागत वाला गीत गवा रहा है।

आपको चलते चलते एक बात और बताता चलूँ कि इस गीत को सुनने
के बाद आप फिल्म नाजायज़ के इस गीत को सुन लीजिये -नींद के
मारे
, आपको कुछ कुछ भाईचारा मिलेगा धुनों के मध्य।




गीत के बोल:


हाँ तो बांगडूओं शुरू हो जाओ और सुर लगाओ
हाँ आं आं आं
अरे अरे गधों सुर में रेंको सुर में, अटको मत अटको मत
हं जब दूल्हे रजा आयेंगे तो लोगे तुम बलाएँ
लोगे तुम बलाएँ
अरे नालायकों हम नहीं तुम
अरे नालायकों हम नहीं तुम
हं हं हं तुम हाँ हाँ
लेके बलाएँ फिर देंगे, फिर देंगे हं हं हं
अरे देंगे दुआएं, देंगे दुआएं
शाबाश
तो, बनी रहे जोड़ी क्या
बनी रहे जोड़ी राजा रानी की जोड़ी रे
बनी रहे जोड़ी राजा रानी की जोड़ी रे
प्यारी प्यारी जोड़ी शोनी शोनी सी जोड़ी रे
प्यारी प्यारी जोड़ी शोनी शोनी सी जोड़ी रे
नज़र लगाये न,नज़र लगाये न
नज़र लगाये न दुनिया निगोडी रे
बनी रहे जोड़ी राजा रानी की जोड़ी रे, जियो
बनी रहे जोड़ी राजा रानी की जोड़ी रे

सज धज के आये कैसे बाराती,
कैसे बाराती
बारात ऐसी रोज नहीं आती,
हाँ जी नहीं आती
सूरत पे क्या रौनक आई,
मुखड़े पर है लाली छाई
रौनक आई,लाली छाई
अरे आँखों में सुर्खी छाई
फूले नहीं समाते भाई
फूले नहीं समाते भाई
यारों की जितनी भी
यारों की जितनी भी खातिर हो थोड़ी रे
बनी रहे जोड़ी राजा रानी की जोड़ी रे, जियो
बनी रहे जोड़ी राजा रानी की जोड़ी रे

दूल्हा तेरा जीजा तू दुल्हे का साला,
तू दुल्हे का साला
?? नहीं तू दे,
हाँ दुल्हे का साला
बुरी नज़र वाले तो होगा मुंह काला
हाँ होगा मुंह काला
बन के दुश्मन जो भी आये
अपना हाथ पाँव तुड़वाए
अपना हाथ पाँव तुड़वाए
जालिम ऐसी मुंह कि खाए
फिर वो सर न कभी उठाये
फिर वो सर न कभी उठाये
सर मेरा फोड़ा
सर मेरा फोड़ा
कमर मेरी तोड़ी रे
बनी रहे जोड़ी राजा रानी की जोड़ी रे, जियो
बनी रहे जोड़ी राजा रानी की जोड़ी रे

वो देखो आ गए,
हाँ हाँ हाँ आ गए
दुल्हे राजा आ गए,
सभी पे छा गए
दुल्हे राजा आ गए,
सभी पे छा गए
होके घोड़े पे सवार
ले के हाथ में तलवार
सर पे सेहरा सवार
देखो आ गए
हाँ हाँ हाँ आ गए, हो हो हो आ गए
उठे फिर न तलवार
पड़े फिर से न मार
करो इतना सत्कार
देखो आ गए
ओ आ गए, हो हो हो आ गए
करो स्वागत सत्कार,
पदों पाँव बार बार
लाओ फूलों के हार,
लो आरती उतार
लो आरती उतार

बोलो जय दूल्हे राजा, राजा जय दूल्हे राजा
तुमरे कारन अपना, तुमरे कारन अपना
खूब बजा बाजा
बोलो जय दूल्हे राजा
मान गुमान और शान गयी
अभिमान सभी टूटे
अभिमान सभी टूटे
बैर जो आपसे मोल लिया
अपने ये करम फूटे
अपने ये करम फूटे
संकट विकट निकट है
संकट विकट निकट है
तुम ही हारो राजा

बोलो जय दूल्हे राजा
बोलो जय दूल्हे राजा
बोलो जय दूल्हे राजा
बोलो बोलो बोलो जय दूल्हे राजा,
बोलो जय दूल्हे राजा
...........................................
Bani rahe jodi raja rani ki-Khoon Pasina 1977

Artists: Amitabh Bachchan, Goga Kapoor, 

1 comments:

पप्पू,  April 19, 2018 at 11:18 PM  

शोनी शोनी वाह वाह

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP