मेरी हसरतों की दुनिया-गाल गुलाबी नैन शराबी - १९७३
दिखाई दिए। प्रारब्ध में चर्चित जवानी नहीं थी सो अधेड़ आयु
में उनको यश एवं प्रसिद्धि प्राप्त हुए। फ़िल्म से एक गाना है जो
संगीत रसिकों को पसंद आया। मोहम्मद रफ़ी और कृष्णा कल्ले
ने इस युगल गीत को गाया है। एक संगीत प्रेमी ने मुंबई स्थित
रफ़ी चौक की फोटो लगा के इस गाने का ऑडियो यू ट्यूब पर डाला
है। गीत को एक गुमनाम से संगीतकार श्यामजी घनश्यामजी ने
संगीत से नवाज़ा है।
गीत का वीडियो भी उपलब्ध है उसे देखिये।
गीत के बोल:
मेरी हसरतों की दुनिया
तू मिले कहीं जो मुझको
सीने से लगा लूं तुझको
मेरी हसरतों कि दुनिया
मेरी हसरतों की दुनिया
तू मिले कहीं जो मुझको
सीने से लगा लूं तुझको
मेरी हसरतों की दुनिया
मेरी हसरतों की दुनिया
प्यार तेरा इश्क मेरा
कोई मिट जाने की शय नहीं है
तू मिलेगी मेरे दिल को
आज भी तो ये पूरा यकीन है
तू जहाँ है
तू जहाँ है प्यार मेरे
तू जहाँ है प्यार मेरे
मेरे ख्वाबों कि मंजिल वही है
मेरी हसरतों की दुनिया
मेरी हसरतों की दुनिया
हो हो ओ ओ ओ
मेरे दिलवर ज़िन्दगी भर
नाम तेरा रहेगा जुबां पर
सर झुकेगा उस जगह पर
पांव तेरे पड़ेंगे जहाँ पर
पूरे होंगे सारे वादे
पूरे होंगे सनम सारे वादे
वो जो आपस में हमने किये हैं
मेरी हसरतों की दुनिया
मेरी हसरतों की दुनिया
..............................................................
Meri hastaron ki duniya-Gaal gulabi nain sharabi 1973
0 comments:
Post a Comment