Dec 11, 2009

ओ जाने न जाने -प्रीत की डोरी १९७१

परीक्षित साहनी और तनूजा की जोड़ी पर ये गीत फिल्माया
गया है फ़िल्म प्रीत की डोरी में जो सन १९७१ की फ़िल्म है।
तनूजा के उछल कूद वाले गीत मुझे ज्यादा नहीं देखने को मिले ।
उस लिहाज़ से ये मुझे थोड़ा रेयर सोंग लगता है।

गीत गाया है आशा भोंसले ने और संगीत है कल्याणजी आनंदजी
का। इन्दीवर ने इस गीत को लिखा है। न जाने इस गीत को सुन के
मुझे फ़िल्म "गूँज उठी शहनाई " का वो गीत क्यूँ याद आ रहा है
-"हौले हौले घूंघट पट खोले " ।


गीत के बोल:

ओ जाने न जाने न जाने न जाने दिल की बात
मेरे दिल की बात
प्यार में तू अनाड़ी है
ओ अभी कच्चा खिलाड़ी है

ओ माने न माने न माने न माने दिल की बात
ओ पिया दिल की बात
प्यार में तू अनाड़ी है
ओ अभी कच्चा खिलाड़ी है

ओ जाने न जाने न जाने न जाने दिल की बात
मेरे दिल की बात
प्यार में तू अनाड़ी है
ओ अभी कच्चा खिलाड़ी है

बात ज़रा सी थी, लड़ गए सैयां
बात ज़रा सी थी, लड़ गए सैयां
हमने जो छेड़ा तो बिगड़ गए सैयां
ऐसे जमे हम उखड गए सैयां
ऐसे जमे हम उखड गए सैयां
कैसे निभेगा ये साथ

ओ जाने न जाने न जाने न जाने दिल की बात
मेरे दिल की बात
प्यार में तू अनाड़ी है
ओ अभी कच्चा खिलाड़ी है

यूँ रूठ जाना भी मान जाने का ढंग है
यूँ रूठ जाना भी मान जाने का ढंग है
और दूर जाना भी पास आने का ढंग है
ये दिल्लगी दिल लगाने का ढंग है
ये दिल्लगी दिल लगाने का ढंग है
ऐसे ही बनती है बात

ओ जाने न जाने न जाने न जाने दिल की बात
मेरे दिल की बात
प्यार में तू अनाड़ी है
ओ अभी कच्चा खिलाड़ी है

मेरे कहे का तुम बुरा न लगाना
मेरे कहे का तुम बुरा न लगाना
अपने ही हो जब तुम तब तुमसे छुपाना
तुमको रिझाने का था ये बहाना
तुमको रिझाने का था ये बहाना
है प्यार की ये सौगात

ओ जाने न जाने न जाने न जाने दिल की बात
मेरे दिल की बात
प्यार में तू अनाड़ी है
ओ अभी कच्चा खिलाड़ी है

ओ माने न माने न माने न माने दिल की बात
ओ पिया दिल की बात
प्यार में तू अनाड़ी है
ओ अभी कच्चा खिलाड़ी है
..................................................................
O jaane na jaane-Preet ki dori 1971

Artists: Parikshit Sahni, Tanuja

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP