ये समां हम तुम जवान-माशूका १९५३
किशोर कुमार की यूडलिंग का प्रभावी उपयोग किया है
बॉलीवुड के संगीतकारों ने। एक गीत है माशूका फ़िल्म से
जो १९५३ में आई जिसमे किशोर के साथ आवाज़ है मीना
कपूर की । गीत है-ये समां हम तुम जवान। इस गीत के बोल
लिखने में त्रुटियाँ हो सकती हैं। किशोर कुमार के यूडलिंग वाले
बोल लिखना आसान काम नहीं है। स्वयं उनके अलावा किसीको
नहीं पता होता था की वे वास्तव में क्या गा रहे हैं। ये उनकी ऐसी
कला थी जिसकी कॉपी आज तक उनका कोई भी क्लोन नहीं कर
पाया है।
गीत के बोल:
अड़ी हो डी लेई ओई ती ओड लेई ओई टी
ये समां हम तुम जवान
पहलू से दिल सरक जाए
ये प्यार की तेरी गली
अब छोड़ी न जाए
हाय रे हाय
ला ला ला ला ला , ला ला ला ला ला
मिल जाए अगर तुझसे नज़र
नन्हा सा दिल धड़क जाए
ये प्यार की तेरी गली
अब छोड़ी न जाए
हाय रे हाय
अड़ी हो डी लेई ओई ती ओड लेई ओई टी
भीगी भीगी ये चांदनी रात
आँखों ही आँखों में जाए रे
मैं कुछ कहूं दिल कुछ कहे
याद बैरी बालम की सताए रे
बिन तेरे मुझको गम घेरे
रहे मेरा दिल रहे उदास हर दम
चिकि बम चिकि बम,चिकि बम चिकि बम
चिकि चिकि चिकि चिकि आची आची आची आची बम
ये तो चोरी चोरी मिलने का मौसम
ये समां हम तुम जवान
पहलू से दिल सरक जाए
ये प्यार की तेरी गली
अब छोड़ी न जाए
हाय रे हाय
ला ला ला ला ला , ला ला ला ला ला
अड़ी हो डी लेई ओई ती ओड लेई ओई टी
मेरी मेरी, नज़रों के भेजे हुए तार का तो जवाब दो
मेरे मेरे, थी क्या ख़बर तुम नीयत के इतने खब हो
तेरी बांकी नज़र की झांकी लड्खाती है मेरे कदम
चिकि बम चिकि बम,चिकि बम चिकि बम
चिकि चिकि चिकि चिकि आची आची आची आची बम
ये तो चोरी चोरी मिलने का मौसम
ये समां हम तुम जवान
पहलू से दिल सरक जाए
ये प्यार की तेरी गली
अब छोड़ी न जाए
हाय रे हाय
ला ला ला ला ला , ला ला ला ला ला
0 comments:
Post a Comment