आज की रात कोई आने को है-अनामिका १९७३
हेलन पर फिल्माया गया गीत - 'आज की रात कोई आने को
है रे बाबा ' । आशा भोंसले इस तरह के गीतों में लाजवाब सुनाई
देती हैं। फिल्म के कथानक में ये गीत किसी जबरन ठूंसे हुए मसाले
की तरह था मगर अब हमें ऐसे मसाले चखने की आदत हो गयी है
इसलिए हम ऐसे मसालों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।
हेलन की वेशभूषा के साथ निर्देशकों ने तरह तरह के प्रयोग किये ।
गौर करने लायक बात है कि ना उन्हें शिकायत हुई ना दर्शकों को।
ये गीत लिखा है दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित गीतकार
मजरूह सुल्तानपुरी ने। फिल्म का नाम है अनामिका।
गीत के बोल:
आज की रात कोई आने को
है रे बाबा, रे बाबा, रे बाबा,
इंतज़ार, और थोडा इंतज़ार
आज की रात कोई आने को
है रे बाबा
उसे आने दो दे ओ दिल-ए-बेकरार,
फिर कर लेना जी भर के प्यार
शुबू शुबू शुबू शुबू शुबू
शुबू शुबू शुबू शुबू शुबू
ना ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना
तू तो ना आया, आया कोई और साजन
मुझे आकर बचा ले, तू तू ही, तू बचा ले
लूटे है मुझको, मेरी जवानी का दुश्मन
कब तक संभाले, तू तू तू बचा ले, बचा ले
ऐसा ना हो, लुट जाए रे तेरा प्यार
आज की रात कोई आने को
है रे बाबा, रे बाबा, रे बाबा,
इंतज़ार, और थोडा इंतज़ार
आज की रात कोई आने को
है रे बाबा
उसे आने दो दे ओ दिल-ए-बेकरार,
फिर कर लेना जी भर के प्यार
शुबू शुबू शुबू शुबू शुबू
शुबू शुबू शुबू शुबू शुबू
आ जा अब तो आ जा, आ जा
आज की रात कोई आने को
है रे बाबा, रे बाबा, रे बाबा,
इंतज़ार, और थोडा इंतज़ार
आज की रात कोई आने को
है रे बाबा
उसे आने दो दे ओ दिल-ए-बेकरार,
फिर कर लेना जी भर के प्यार
शुबू शुबू शुबू शुबू शुबू
शुबू शुबू शुबू शुबू शुबू
...................................................
Aaj ki raat koi aane ko hai-Anamika 1973
Artists: Helen, Sanjeev Kumar, Jaya Bhaduri
0 comments:
Post a Comment