जान गई दिल आया-जान १९९६
एक ऐसे गीत से आपका परिचय करवाएं जिसकी शुरुआत कुछ कुछ याद
दिलाती है चलता पुर्जा के गीत की।
राज कँवर निर्देशित फिल्म जान (१९९६) से ये गीत लिया गया है जिसे
गाया है अलका याग्निक और उदित नारायण ने। यह गीत फिल्माया गया
है अजय देवगन और ट्विंकल खन्ना पर। गाने के शुरू में आनंद बक्षी की
आवाज़ में दो पंक्तियाँ है जिन्होंने ये गीत लिखा है। संगीत तैयार किया है
आनंद-मिलिंद ने।
गीत के बोल:
गम जरूरी है मोहब्बत के फ़साने के लिए
दिल है आने के लिए और जां जाने के लिए
जान गयी दिल आया शीशा पत्थर से टकराया
जान गयी दिल आया शीशा पत्थर से टकराया
शीशा टूट गया, शीशा टूट गया
जान गयी दिल आया शीशा पत्थर से टकराया
शीशा टूट गया, शीशा टूट गया
प्यार किया दुःख पाया, शीशा पत्थर से टकराया
पत्थर टूट गया, पत्थर टूट गया
जान गयी दिल आया
सिसक सिसक के यूँ हम रोये
लगता है फिर भी कम रोये
सिसक सिसक के यूँ हम रोये
लगता है फिर भी कम रोये
याद मुझे तू आया
तेरे हाथ से मेरा दामन जब छूट गया
सजन छोट गया
प्यार किया दुःख पाया, शीशा पत्थर से टकराया
पत्थर टूट गया, पत्थर टूट गया
जान गयी दिल आया
दर्द के मारे कम नहीं मिलते
इतने किसी को गम नहीं मिलते
दर्द के मारे कम नहीं मिलते
इतने किसी को गम नहीं मिलते
दर्द ने दिल तड़पाया
मैंने रूठा यार मनाया तो रब रूठ गया
तो रब रूठ गया
प्यार किया दुःख पाया, शीशा पत्थर से टकराया
पत्थर टूट गया, पत्थर टूट गया
जान गयी दिल आया
जान गयी दिल आया
..................................................
Jaan gayi dil aaya-Jaan 1996
Artists: Ajay Devgan, Twinkle Khanna
2 comments:
Thanks
वीडियो लिंक बदलने के लिए?
Post a Comment