आ गए हम दिलदार-चलता पुर्जा १९७७
सूरज बडजात्या ने इसपर भव्य फ़िल्में बना बना के हमें ये बात याद
दिलाये रखी । शादी ब्याह पर नोक झोंक अवश्य होती है। इस गीत
में नोक झोंक संगीतमय है। राजेश खन्ना और बिंदु पर फिल्माया गया
ये गीत आनंदित करने वाला है और आपको बांधे रखता है। लता और
किशोर का गाया युगल गीत ये आपको बहुत कम सुनने को मिला होगा।
इसके गीतकार हैं आनंद बक्षी और संगीतकार राहुल देव बर्मन। फिल्म
के निर्देशक हैं बप्पी सोनी। गीत में माहौल के अनुसार वाद्य यंत्रों का प्रयोग
किया गया है और कलाकारों की वेश भूषा भी हरी-नीली-पीली शादी के
आयोजन के हिसाब से रखी गयी है। राजेश खन्ना और बिंदु की जोड़ी शायद
ही आपने किसी और फिल्म में देखी होगी।
गीत के बोल:
आ गए हम दिलदार तेरे गली में दिलबर यार
नखरे छड हो जा तैयार
गाडी छूट जाएगी
अरे, आ गए हम दिलदार तेरे गली में दिलबर यार
नखरे छड हो जा तैयार
गाडी छूट जाएगी
ओ मैं नहीं जाना, तेरे साठ
मैं नहीं जाना, तेरे साठ रे
मैं नहीं जाना, तेरे साठ
ले जा वापस ये बारात
फिर मत करना ऐसी बात
यारी टूट जाएगी
मैं नहीं जाना, तेरे साठ
ले जा वापस ये बारात
फिर मत करना ऐसी बात
यारी टूट जाएगी
बड़े नसीबों वाली है तू लगी है हमको प्यारी
हम चल दिए तो रह जाएगी सारी उम्र कुंवारी
बड़े नसीबों वाली है तू लगी है हमको प्यारी
हम चल दिए तो रह जाएगी सारी उम्र कुंवारी
अरे, मेरे लिए बहुत हैं लड़के
लगा हुआ है मेला
मेरे लिए बहुत हैं लड़के
लगा हुआ है मेला
मैं ना मिली तो रह जायेगा सारी उमर अकेला
ताने मत मार, झगडा मत कर बीच बाज़ार
नखरे छड हो जा तैयार
गड्डी छूट जाएगी
मैं नहीं जाना तेरे साथ
ले जा वापस ये बारात
फिर मत करना ऐसी बात
यारी टूट जाएगी
गली गली फिरते हैं तेरे जैसे कई दीवाने
मुझे तो शक है भूल गया है रास्ता तू अनजाने
मुझे कई ख़त लिखे तूने घरवालों से चोरी
मुझे कई ख़त लिखे तूने घरवालों से चोरी
छुपे से मेरे हाथों में दे दे हाथ ओ गोरी
मांग ना मेरा हाथ
मैं ना दूं तुझको खैरात
फिर मत करना ऐसी बात
यारी टूट जाएगी
अरे, आ गए हम दिलदार तेरे गली में दिलबर यार
नखरे छड हो जा तैयार
गाडी छूट जाएगी
.................................................................................
Aa gaye ham dildaar-Chalta Purza 1977
0 comments:
Post a Comment