Jan 8, 2010

आया हूँ मैं तुझको ले जाऊँगा-मनोरंजन १९७४

फिल्म मनोरंजन के बारे में हम पहले जिक्र कर चुके हैं कि वो
एक फ्रेंच फिल्म की फ्रेम दर फ्रेम कॉपी थी। इसमें एक श्रवणीय
गीत है किशोर और आशा का गाया हुआ। चूँकि फिल्म फ्लॉप हो गयी
इसलिए इसके गीत भी थोड़े बहुत बज के गायब से हो गए और केवल
आर डी बर्मन भक्तों द्वारा सुने जाते रहे। समय समय पर इसके गीत
अपनी उपस्थिथि का आभास दिलाते रहे रेडियो पर। ये गीत थोडा ज्यादा
बजा गीत कहा जा सकता है क्यूंकि इसमें आवाज़ की कलाकारी थोड़े
अलग किस्म की है। ये गीत एक विलायती गीत-'आफ्टर सनरायिज़ '
से प्रेरित है। गीत अच्छा बना है ।



गीत के बोल:

अली ई, ई, व वुई
आया हूँ मैं तुझ को ले जाऊँगा
अपने साथ तेरा हाथ थाम के
आया हूँ मैं तुझ को ले जाऊँगा
अपने साथ तेरा हाथ थाम के
नहीं रे नहीं मैं नहीं जाउंगी
तेरे साथ तेरा हाथ थाम के
नहीं रे नहीं मैं नहीं जाउंगी
तेरे साथ तेरा हाथ थाम के
थाम के
ला ला ला
याई याई याई याई याई याई ला ला ला
ला ला ला, ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ऊ ला ला ला ला ला ला

आई आई आई आई आई आई
ऐसे ना रूठ बातों बातों में
वादे ना तोड़ ऐसी रातों में
ऐसे ना रूठ बातों बातों में
वादे ना तोड़ ऐसी रातों में
देखा है चाँद मुलाकातों में
धोखा है यार तेरी बातों में
देखा है चाँद मुलाकातों में
धोखा है यार तेरी बातों में

हमें इस तरह ना ठुकरा ज़ालिम
आशिक हैं, हम तेरे नाम के
हमें इस तरह ना ठुकरा ज़ालिम
आशिक हैं, हम तेरे नाम के
वुई वुई , नहीं रे नहीं मैं नहीं जाउंगी
तेरे साथ तेरा हाथ थाम के

आया हूँ मैं तुझ को ले जाउंगा
अपने साथ तेरा हाथ थाम के
थाम के थाम के

याई याई याई याई याई याई
ला ला ला, ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ऊ ला ला ला ला ला ला
ये माना तू मेरा दीवाना है
तू हर एक शम्मा का परवाना है
ये माना तू मेरा दीवाना है
तू हर एक शम्मा का परवाना है

आई आई आई आई आई आई
वो अपना और ये बेगाना है
मेरी जां खूब पहचाना है
वो अपना और ये बेगाना है
मेरी जां खूब पहचाना है

जा रे जा रे तेरे जैसे बेईमान
बेवफा मेरे किस काम के
जा रे जा रे तेरे जैसे
बेईमान बेवफा मेरे किस काम के
हे आया हूँ मैं तुझ को ले जाऊँगा
अपने साथ तेरा हाथ थाम के
वुई वुई , नहीं रे नहीं मैं नहीं जाउंगी
तेरे साथ तेरा हाथ थाम के
थाम के थाम के

याई याई याई याई याई याई ला ला ला
ला ला ला, ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला, ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP