Jan 24, 2010

ये मेरा जादू-फकीरा १९७६

फिल्म फकीरा से एक गीत जो अरुणा ईरानी पर फिल्माया गया है ।
अरुणा इरने का नाम सबसे पहले सुना तो लगा की कोई ईरान की रहने
वाली अभिनेत्री बॉलीवुड में काम करती हैं। धीरे धीरे पता चला कि वे
हिंदी भाषी हैं और हमारे देश की ही हैं। अरुणा ईरानी ने अपना फ़िल्मी
सफ़र १९६१ की फिल्म गंगा जमुना से शुरू किया था। तब से अब तक
उन्होंने तरह तरह के किरदार निभाए और आजकल वे बुद्धू बक्से के लिए
कार्यक्रम बनाने में व्यस्त हैं।



गीत के बोल:

ये मेरा जादू
डोर होके काबू
जादू चले ये सभी पे
बिजली गिरे ये सभी पे
तू भी आ, तू भी आ
मैं तो सब से कहूं बाबू

ये मेरा जादू
डोर होके काबू

तकते हो तुम ऐसे मुझे, हा
देखा नहीं के जैसे मुझे
लो देख लो, देख लो, देख लो
ज़रा ज़रा ज़रा ज़रा
तकते हो तुम ऐसे मुझे
देखा नहीं के जैसे मुझे

अरे कोई यही सोचे पायें कैसे मुझे
जादू चले ये सभी पे
बिजली गिरे ये सभी पे
तू भी आ, तू भी आ
मैं तो सब से कहूं बाबू

ये मेरा जादू
डोर होके काबू

दिल मेरा चुरा के देखो , हा
पास मेरे तुम आके देखो
तुम्हारी हूँ, तुम्हारी हूँ, तुम्हारी हूँ
दिल मेरा चुरा के देखो
पास मेरे तुम आके देखो

भरी महफ़िल में मुझको उठा के देखो
जादू चले ये सभी पे
बिजली गिरे ये सभी पे
तू भी आ, तू भी आ
मैं तो सब से कहूं बाबू

ये मेरा जादू
डोर होके काबू
ये मेरा जादू
अरे, डोर होके काबू
ये मेरा जादू
डोर होके काबू

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP