देखो रूठा है-दहशत १९८१
गीतों में बहुत ज्यादा हिली डुली हैं , उसका एक नमूना है ये।
फिल्म का नाम है दहशत । इस फिल्म में बप्पी लहरी का
संगीत है। रामसे बंधुओं की इस होरर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस
पर भी दहशत मचा दी अर्थात फिल्म ज्यादा नहीं चली। फिल्म के
शुरुआती दृश्य Dracula: Prince of darkness से थोड़े प्रेरित
हैं। गीत गाया है आशा भोंसले ने। ये भी एक बरसाती गीत है।
गीत के बोल:
हा, देखो झूठा है, हमसे रूठा है
दिल जिसका मतवाला है
देखो झूठा है, हमसे रूठा है
दिल जिसका मतवाला है
कैसे समझाऊँ, कैसे मैं मनाऊँ
कैसे समझाऊँ, कैसे मैं मनाऊँ
मेरा यार गुस्सेवाला है
मेरा यार गुस्सेवाला है
देखो झूठा है, हमसे रूठा है
दिल जिसका मतवाला है
मौसम में नशा है
प्यार में मज़ा है
बैठे हो क्यूँ गुमसुम
धरती से गगन मिले
फूलों से पवन मिले
क्यूँ ना मिले हम तुम
मौसम में नशा है
प्यार में मज़ा है
बैठे हो क्यूँ गुमसुम
धरती से गगन मिले
फूलों से पवन मिले
क्यूँ ना मिले हम तुम
हो, कैसे समझाऊँ, कैसे मैं मनाऊँ
कैसे समझाऊँ, कैसे मैं मनाऊँ
मेरा यार गुस्सेवाला है
मेरा यार गुस्सेवाला है
देखो झूठा है, हमसे रूठा है
दिल जिसका मतवाला है
दिल का तोहफा लायी हूँ
नज़रें चुराए हुए
छोडके पिया तू
कहाँ चाल दिया तू
मूंह को फुलाये हुए
दिल का तोहफा लायी हूँ
नज़रें चुराए हुए
छोडके पिया तू
कहाँ चाल दिया तू
मूंह को फुलाये हुए
अरे, कैसे समझाऊँ, कैसे मैं मनाऊँ
कैसे समझाऊँ, कैसे मैं मनाऊँ
मेरा यार गुस्सेवाला है
मेरा यार गुस्सेवाला है
देखो झूठा है, हमसे रूठा है
दिल जिसका मतवाला है
0 comments:
Post a Comment