ये कैसा न्याय तेरा-छोटी बहन १९५९
हिंदी फिल्मों में केवल इश्क मोहब्बत के गीत ही नहीं वरन
दर्शन, धर्म और समाज की विसंगतियों पर भी कई गीत बने
हैं। कुछ बेबसी को दर्शाते तो कुछ सामाजिक व्यवस्थाओं पर
कटाक्ष करते गीत, सभी कुछ मिलेगा आपको इस खजाने में।
एक गीत है फिल्म छोटी बहन से जो नंदा पर फिल्माया गया
है. इसको गाया है लता मंगेशकर ने। गीत लिखा है शैलेन्द्र ने
और धुन बनाई है शंकर जयकिशन ने ।
गीत के बोल:
ये कैसा न्याय तेरा, दीपक तले अँधेरा
ये कैसा न्याय तेरा, दीपक तले अँधेरा
किसी को दी निगाह राह छीन ली
किसी को राह दी निगाह छीन ली
किसी को दी निगाह राह छीन ली
किसी को राह दी निगाह छीन ली
ये कैसा न्याय तेरा, दीपक तले अँधेरा
ये कैसा न्याय तेरा, दीपक तले अँधेरा
तकदीर हमसे रूठी, अपने हुए पराये
तकदीर हमसे रूठी, अपने हुए पराये
जाने कहाँ चले हैं, जाने कहाँ से आये
चारों तरफ अँधेरा, बरबादियों ने घेरा
किसी को दी निगाह राह छीन ली
किसी को राह दी निगाह छीन ली
ये कैसा न्याय तेरा दीपक तले अँधेरा
हमने ना होए जाना, दुःख चैन क्या ख़ुशी क्या
हमने ना होए जाना, दुःख चैन क्या ख़ुशी क्या
है रात उम्र भर की, अंधों की ज़िन्दगी क्या
दिल पूछता है मेरा है कौन ये लुटेरा
किसी को दी निगाह राह छीन ली
किसी को राह दी निगाह छीन ली
ये कैसा न्याय तेरा दीपक तले अँधेरा
ये कैसा न्याय तेरा दीपक तले अँधेरा
0 comments:
Post a Comment