Jan 4, 2010

ख़ाली डब्बा ख़ाली बोतल ले ले -नीलकमल १९६८

आज एक खाद्य पदार्थ का पैकेट देख कर मुझे कुछ याद आया।
हुआ यूँ उस पर अगमार्क का लेबल लगा था। लेबल के बावजूद
मुझसे रहा नहीं गया और पदार्थ की गुणवत्ता पर मैंने दुकानदार
से सवाल पूछ लिए। दुकानदार मुस्कुरा कर रह गया और थोड़ी
देर बाद आधुनिक दर्शनवाद के कुछ जुमले सुनाने लगा- जैसे-
आदमी का कोई भरोसा नहीं, वस्तु को क्या कहें। हम भी वापरते
हैं उपरवाले का नाम लेकर। इस गीत में पंक्तियाँ हैं-"खाली की
गारंटी दूंगा , भरे हुए की क्या गारंटी" ।

उसके अलावा जब भी गरम मसाला खरीदना होता है ये गाना अवश्य
याद आ जाता है फिल्म नीलकमल का। फिल्म में ये गीत महमूद पर
फिल्माया गया है और इस गीत को गा रहे हैं मन्ना डे जिन्होंने
महमूद के लिए कई हास्य गीत गाये हैं। फिल्म में घर जमाई बने
महमूद ऊँट के ऊपर अपनी कबाड़ की दुकान सजा के निकल पढ़ते हैं
ये गीत गाते हुए। गीत लिखा है साहिर लुधियानवी ने जिन्होंने गीत के
बहाने जो कटाक्ष किये हैं वो आज भी प्रासंगिक हैं।




गीत के बोल:

खाली डब्बा, खाली बोतल
खाली डब्बा, खाली बोतल

खाली दबा खाली बोतल ले ले मेरे यार
खाली से मत नफरत करना खाली सब संसार
खाली दबा खाली बोतल लेले मेरे यार
खाली से मत नफरत करना खाली सब संसार

बड़ा बड़ा सर खाली डब्बा
बाद बड़ा तन खाली बोतल
बड़ा बड़ा सर खाली डब्बा
बड़ा बड़ा तन खाली बोतल
वो भी आधे खाली निकले
जिनपे लगा था भरे का लेबल
वो भी आधे खाली निकले
जिनपे लगा था भरे का लेबल
हो, ओ ,हमने इस दुनिया के दिल में झाँका है सौ बार
ले, खाली डब्बा खाली बोतल ले ले मेरे यार
खाली से मत नफरत करना खाली सब संसार

खाली की गारंटी दूंगा
भरे हुए की क्या गारंटी
खाली की गारंटी दूंगा
भरे हुए की क्या गारंटी
शहद में गुड़ के मेल का डर है
घी के अन्दर तेल का डर है
तम्बाखू में भात का खतरा
सेंट में झूठी बास का खतरा
मक्खन में चर्बी की मिलावट
केसर में कागज़ की चिलावट
मिर्ची में ईंटों की घिसाई
आटे में पत्थर की पिसाई
व्हिस्की अन्दर टिंकचर घुलता
रबड़ी बीच बलोटिंग तुलता
क्या जाने किस चीज़ में क्या हो
गरम मसाला लीद भरा हो

खाली की गारंटी दूंगा
भरे हुए की क्या गारंटी
क्यूँ दुविधा में पड़ा है प्यारे
झाड दे पौकेट खोल दे अंटी
क्यूँ दुविधा में पड़ा है प्यारे
झाड दे पौकेट खोल दे अंटी
हो, छान पीस कर खुद भर लेना
आ आ आ, आ आ आ, आ आ आ
छान पीस कर खुद भर लेना
जो कुछ हो सर्कार
ले ले, खाली डब्बा खाली बोतल ले ले मेरे यार
खाली से मत नफरत करना खाली सब संसार
खाली डब्बा, ओ मेरी भाभी
खाली बोतल, ओ लाला
खाली डब्बा खाली बोतल ले ले मेरे यार
खाली से मत नफरत करना खाली सब संसार

खाली डब्बा , खाली बोतल

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP