देखो ये कौन आया-सवेरे वाली गाडी १९८६
बच्चे बच्चे को बतला दिया। इस गीत में चुटकी का खूबसूरत प्रयोग
किया गया है ।
विज्ञापन और फिल्म ऐसे माध्यम हैं कि खर और खच्चर को भी समझदार
बना दे। एक फिल्म है सवेरे वाली गाडी जिसमे कर्णप्रिय गीत हैं। फिल्म का
कथानक कुछ स्पष्ट दिशा में नहीं पहुँचता, अलबत्ता कहानी के अवयव पृथक
पृथक रूप से स्वीकारणीय हैं। मूल कहानी का फिल्मीकरण शायद कमजोर
पक्ष रहा। इससे ज्यादा कुछ लिखा तो फिल्म कि समीक्षा लगने लग जाएगी।
एक गीत सुनिए इसी फिल्म से जिसमे तोते ने भी बढ़िया अभिनय किया है।
PETA वालों के लिए राहत वाली बात ये है कि इस गीत में तोता खुला है
और स्वतंत्र रूप से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है। गीत गाया है
सुरेश वाडकर और आशा भोंसले ने। फिल्म में नायक कि भूमिका एक कवि
की है। गीत लिखा है मजरूह ने और इसकी धुन बनाई है राहुल देव बर्मन ने।
गीत के बोल:
देखो ये कौन आया
मुझको उड़ा लाया,
मुझको उड़ा लाया
देखो ये कौन आया
देखो ये कौन आया
मेरी सदा पे भूल के रास्ता
ए दिल ये कौन आया
मुझको उड़ा लाया,
मुझको उड़ा लाया
किसकी सदा पे झोंका हवा का
मुझको उड़ा लाया
देखो ये कौन आया
हा आ आ आ, मुझको उड़ा लाया
मेरे वीराने को किसने सजा दिया,
हाँ, मेरे वीराने को किसने सजा दिया
रौनक ज़रा देखो
हो, रौनक ज़रा देखो
कुछ तो नहीं है, क्या जाने तुमको
कैसा नशा छाया
देखो ये कौन आया
देखो ये कौन आया
बातें बनाते हो, क्यूँ सच्चे झूठे,
हाँ, बातें बनाते हो, क्यूँ सच्चे झूठे
सपने दिखाते हो,सपने दिखाते हो
फिर से तो कहना मैंने सुना नहीं
क्या तुमने फ़रमाया
मुझको उड़ा लाया
हा आ आ आ, मुझको उड़ा लाया
आ मेरी बाहों में, बैठा हूँ कब से
हाँ, आ मेरी बाहों में, बैठा हूँ कब से
मैं तेरी राहों में
हो, मैं तेरी राहों में
जलते हुए भी जबसे पड़ा है
दिल पे तेरा साया
देखो ये कौन आया
ho, देखो ये कौन आया
मेरी सदा पे भूल के रास्ता
ए दिल ये कौन आया
मुझको उड़ा लाया,
हो ओ ओ ओ मुझको उड़ा लाया
किसकी सदा पे झोंका हवा का
मुझको उड़ा लाया
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
................................................................................
Dekho ye kaun aaya-Savere wali gaadi 1986
Artists: Sunny Deol, Poonam Dhillon
0 comments:
Post a Comment