Jan 13, 2010

पिया बिना, पिया बिना-अभिमान १९७३

एस डी बर्मन द्वारा रचित सर्वश्रेष्ठ रचनाओं में आप इसको गिन
सकते हैं। गीत गाया है लता मंगेशकर ने जिसे जया भादुड़ी पर
फिल्माया गया है। अभिमान फिल्म का सबसे ज्यादा बजने वाला
गीत भी यही है। वैसे इस फिल्म का संगीत बहुत लोकप्रिय हुआ था
और सभी गीत चर्चित हुए । नारी के आगे निकल जाने पर पुरुष का
अहम् किस प्रकार चोट खाता है इसका बखूबी चित्रण किया गया है
फिल्म में। बाकी चर्चा इस फिल्म के दूसरे गीतों को पेश करते वक़्त ।

............



गाने के बोल:

पिया बिना
पिया बिना पिया बिना, बासिया
बाजे ना, बाजे ना बाजे ना,
पिया बिना
पिया बिना पिया बिना, बासिया

पिया ऐसे रूठे, के होंठों से मेरे, संगीत रूठा
पिया ऐसे रूठे, के होंठों से मेरे, संगीत रूठा
कभी जब मैं गाऊँ, लगे मेरे मन का, हर गीत झूठा
ऐसे बिछड़े, हो, ओ ओ
ऐसे बिछड़े मोसे रसिया
पिया बिना
पिया बिना पिया बिना, बासिया
बाजे ना बाजे ना बाजे ना,
पिया बिना
पिया बिना पिया बिना, बासिया

तुम्हारी सदा बिन, नहीं एक सूनी, मोरी नगरिया
तुम्हारी सदा बिन, नहीं एक सूनी, मोरी नगरिया
के चुप है पपीहा, मयूर बोल भूले, बन में साँवरिया
दिन है सूना, आ आ आ आ
दिन है सूना, सूनी रतिया
पिया बिना
पिया बिना पिया बिना, बासिया
बाजे ना बाजे ना बाजे ना,
पिया बिना
पिया बिना पिया बिना, बासिया

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP