Jan 31, 2010

हो सैयां जादू डार गए- बड़ा भाई १९५७

आपने बड़ी बहिन, छोटी बहिन इत्यादि फिल्मों का नाम
अवश्य सुना होगा। एक फिल्म है बड़ा भाई नाम से,जो सन
१९५७ कि फिल्म है। कुमकुम नाच रही हैं कुछ अजीब सी
जगह पे। होटल के अन्दर स्टेज जैसा कुछ बना हुआ है।
नायिका कि वेशभूषा देसी है, नृत्य भी थोडा देसी, थोडा विदेशी
है। गीत लिखा है एहसान रिज़वी ने और धुन बनाई है नाशाद ने।

कुमकुम के नृत्य में बिजली सी फुर्ती और गज़ब का आकर्षण
होता था. गीत में उनकी उपस्थिति से ही जान आ जाती थी.



गीत के बोल:

हो सैयां जादू डार गए
सैयां जादू डार गए
हो सैयां जादू डार गए
सैयां जादू डार गए
जादूगर जीते जी मार गए
हम दिल हार गए
सैयां जादू डार गए

जगी जगी अंखियों में डोरे गुलाबी
जगी जगी अंखियों में डोरे गुलाबी
मस्ती में झूमे जैसे शराबी
मस्ती में झूमे जैसे शराबी
मदभरी अंखियों से मार गए
हो, हम दिल हार गए
हम दिल हार गए

जादूगर जीते जी मार गए
सैयां जादू डार गए
सैयां जादू डार गए

भीगी भीगी रातें ऊंची घटायें
भीगी भीगी रातें ऊंची घटायें
नैना मिला के बिजली गिराएं
नैना मिला के बिजली गिराएं
काली काली जुल्फों से हार गए
हो, हम दिल हार गए
हम दिल हार गए

जादूगर जीते जी मार गए
सैयां जादू डार गए
सैयां जादू डार गए

गोरा गोरा मुखड़ा आँचल की ओट में
गोरा गोरा मुखड़ा आँचल की ओट में
चंदा का टुकड़ा बादल की ओट में
चंदा का टुकड़ा बादल की ओट में
सपने दिखा के जादू डार गए
हो हम दिल हार गए
हम दिल हार गए

जादूगर जीते जी मार गए
हम दिल हार गए
सैयां जादू डार गए
............................................................
Saiyan jadoo daar gaye-Bada bhai  1957

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP