Mar 26, 2010

सारा जहाँ छोड़ के -वारदात

७० के दशक के उत्तरार्ध और ८० के दशक की शुरुआत में जूडो कराटे
हमारे देश में चलन में आया। ब्रूस ली को जनता पहचानने लगी। तमाम
पत्रिकाओं में इस विषय पर सामग्री प्राप्त होने लगी। इसका असर बॉलीवुड
पर भी देखने को मिला। कुछ जासूसी फ़िल्में जिसमे एक एजेंट होता और उसका
कोई कोड नंबर होता, आयीं, ये थीं ज्यादातर मिथुन की फ़िल्में । आइये देखें
फिल्म वारदात का एक गीत जो काजल किरण और मिथुन पर फिल्माया गया है।
इसके गायक कलाकार हैं उषा मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी। धुन बनाई है
बप्पी लहरी ने। इस गीत को अगर आप वोल्यूम कम करके सुनेंगे तो आपको ये
किसी 'वेट-लॉस' कंपनी का विज्ञापन दिखाई देने लगेगा। गीत लिखने वाले
गीतकार का नाम है रमेश पन्त जिन्होंने बहुत कम लिखे हैं हिंदी फिल्मों के लिए।



गीत के बोल:

सारा जहाँ छोड़ के तुझे मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या कोई ऐसा काम किया है

मैंने तो खुद अपना जीना हरम किया है
जिस दिन से हाथ तेरा थाम लिया है

सारा जहाँ छोड़ के तुझे मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या कोई ऐसा काम किया है

तू चाहे प्यार ना कर मैं तो तुझे ही चाहूंगी
जहाँ भी तू जाएगा पीछे पीछे आऊँगी
तू चाहे प्यार ना कर मैं तो तुझे ही चाहूंगी
जहाँ भी तू जाएगा पीछे पीछे आऊँगी

मुझको पाना है तो मेरा पीछा छोड़ दे

सारा जहाँ छोड़ के तुझे मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या कोई ऐसा काम किया है

मैंने तो खुद अपना जीना हरम किया है
जिस दिन से हाथ तेरा थाम लिया है

हाय....

मेरी तो आदत है इसे उसे दिल देने की
और कोई मेरी बनी तो फिर तू क्या कर लेगी
मेरी तो आदत है इसे उसे दिल देने की
और कोई मेरी बनी तो फिर तू क्या कर लेगी

जोगन बन के गली गली में गाना गूंगी

मैंने तो खुद अपना जीना हरम किया है
जिस दिन से हाथ तेरा थाम लिया है

सारा जहाँ छोड़ के तुझे मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या कोई ऐसा काम किया है

हो थाम लिया है
हो काम किया है

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP