Mar 23, 2010

इतना ना सता के कोई जाने-बिंदिया १९६०

हिंदी फिल्म संगीत जगत में लगभग सभी संगीतकारों
ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। अब आप संगीतकार
का नाम याद रख पायें या नहीं ये अलग बात है, मगर
गीत आपको ज़रूर याद आयेंगे।

ऐसा ही कुछ गीत हैं थोड़ी कम चर्चित फिल्म बिंदिया में,
जो सन १९६० की फिल्म है। इस फिल्म का एक चर्चित
गीत आज पेश है।

आकर्षक धुन में बंधा ये गीत विजया चौधरी नाम की
अभिनेत्री पर फिल्माया गया है। गीत गाया है लता मंगेशकर
ने और इसे संगीतबद्ध किया है इकबाल कुरैशी ने।



गीत के बोल:

इतना ना सता के कोई जाने, ओ दीवाने
इतना ना सता के कोई जाने, ओ दीवाने

आ भी जा के अब तो दिल ना माने, ओ दीवाने
आ भी जा के अब तो दिल ना माने, ओ दीवाने

दिल पे तीर छोड़ के यूँ दूर से ना मुस्कुरा
दूर से ना मुस्कुरा
आ मेरी तन्हाइयों का राजदार बन भी जा
राजदार बन भी जा
अभी हैं दिन बहार के
तो क्यूँ ना हम भी प्यार के
बना लें आशियानें

इतना ना सता के कोई जाने, ओ दीवाने
आ आ आ आ
आ भी जा के अब तो दिल ना माने, ओ दीवाने

तू पास भी है दूर भी ये ख्वाब या ख्याल है
ये ख्वाब या ख्याल है
चैन है ना बेकली अजीब दिल का हाल है
अजीब दिल का हाल है
तू एक पल जुदा रहे
तो मेरा प्यार ये कहे
गुज़र गए ज़माने

इतना ना सता के कोई जाने, ओ दीवाने
आ आ आ आ
आ भी जा के अब तो दिल ना माने, ओ दीवाने

दिल तो दिल जुबां भी बस एक तेरा नाम ले
एक तेरा नाम ले
कदम हैं डगमगा रहे अब आ के मुझको थाम ले
आ के मुझको थाम ले
मचल रही है आरजू
है दिल को तेरी जुस्तजू
तू आ किसी बहाने

इतना ना सता के कोई जाने, ओ दीवाने
आ आ आ आ
आ भी जा के अब तो दिल ना माने, ओ दीवाने

इतना ना सता के कोई जाने, ओ दीवाने
आ आ आ आ
आ भी जा के अब तो दिल ना माने, ओ दीवाने

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP