Mar 6, 2010

भीगा भीगा मौसम आया-भयानक १९७९

फिल्म का नाम ही भयानक है वरना फिल्म देखने लायक है।
मिथुन चक्रवर्ती और रंजीता की जोड़ी वाली इस फिल्म से
दर्शक थोड़े निराश हो सकते हैं क्यूँकि इसमें नायिका का
रोल जल्दी ख़त्म हो जाता है। भयानक एक सस्पेंस थ्रिलर
फिल्म है। इसका सबसे कर्णप्रिय गीत भी यही है जो इधर
प्रस्तुत है। इसको गा रही हैं हेमलता जिन्होंने रवीन्द्र जैन खेमे
के बाहर कुछ गिनती के गीत ही गाये हैं। इस गीत का संगीत
तैयार किया है उषा खन्ना ने। इस बरसाती गीत में नायक और
नायिका कि केमिस्ट्री देखने लायक है। दोनों की जोड़ी वाली कई
फ़िल्में मैंने देखी हैं। गीत में फिजिक्स , जूलोजी , बोटनी इत्यादि
सब बढ़िया दिखाई देते हैं जैसे जैसे गीत अपने चरम पर पहुँचता है।




गीत के बोल:

भीगा भीगा मौसम आया
बरसे घटा घनघोर

भीगा भीगा मौसम आया
बरसे घटा घनघोर

प्रीत का पहला नटखट सावन
देखो मचाये कैसे शोर

भीगा भीगा मौसम आया
बरसे घटा घनघोर

दिल जिस तरह ना भूले धड़कना
मैंने भी तुझे यूँ ना भूलों

मेरे सनम नहीं ये भी कम
ख्यालों में गर तुझको छू लूं

सात जनम का साथ हमारा
टूटे ना ये डोर

प्रीत का पहला नटखट सावन
देखो मचाये कैसे शोर

भीगा भीगा मौसम आया
बरसे घटा घनघोर

इतना मुझे मिला तेरा प्यार
मन में मेरे ना समाये

रखना मुझे छुपा के सदा
दुनिया नहीं छीन पाए

बूंदों की सरगम
नाचे छम छम
मेरे मन का मोर

प्रीत का पहला नटखट सावन
देखो मचाये कैसे शोर

भीगा भीगा मौसम आया
बरसे घटा घनघोर

खुद से ही मैं डरने लगी हूँ
दिल में वो अरमान जगे हैं

टूटे नहीं सीमा कहीं
सागर में तूफ़ान उठे हैं

प्यार की हलचल जीवन चंचल
मन पे रहा ना कोई जोर

प्रीत का पहला नटखट सावन
देखो मचाये कैसे शोर

भीगा भीगा मौसम आया
बरसे घटा घनघोर

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP