तुमको कितना प्यार है-गूँज १९७४
बहरहाल, फिल्म जैसी भी हो, इसमें एक कर्णप्रिय गीत है। जादू
की झप्पी का भरपूर इस्तेमाल है इस गीत में और रीना रॉय काफी
गदगद नज़र आ रही हैं। साथ में जो महाशय हैं उनको पहचानने
में मेरी मदद कीजिये।
गीत कहाँ कहाँ बजा इसका कोई दावा मैं नहीं करूंगा क्यूंकि इस गीत को
मैंने एक रेकॉर्डिंग की दुकान में धूल खाते कवर में से रिकॉर्ड निकलवा के
सुना था।
गीत में जिस मोटरसायकिल का प्रयोग हुआ है वो शायद जावा है जिसका
एक विशेष मॉडल १९७४ में आया था। दावे से कुछ नहीं कहा जा सकता क्यूंकि
विलायती से दिखने वाले देसी कबाड़ पूना में बहुत तैयार किये जाते रहे हैं और
टंकी पर दिखाई देने वाला लोगो मोटरसाईकिल का कम और दवाई की कंपनी का
ज्यादा नज़र आता है।
गीत के बोल:
तुमको कितना प्यार है
कितना बेकरार है जिया
जाओ जी जाओ, हमने तुम्हें
हाँ, जाओ जी जाओ
हमने तुम्हे देख लिया
हमने भी सरकार देख लिया
गुस्से में है प्यार देख लिया
तुमको कितना प्यार है
कितना बेकरार है जिया
जाओ जी जाओ, हमने तुम्हें
हाँ, जाओ जी जाओ
हमने तुम्हे देख लिया
हमने भी सरकार देख लिया
गुस्से में है प्यार देख लिया
पल में नज़र तुम्हारी दिल के करीब सी है
पल में है दूर ये भी अदा तुम्हारी अजीब है, हो ओ
पल में नज़र तुम्हारी दिल के करीब सी है
पल में है दूर ये भी अदा तुम्हारी अजीब है
एक मेरे तुम्ही तो हो
तुम भी खफा हो
जाओ जी जाओ
हमने तुम्हे देख लिया
हमने भी सरकार देख लिया
गुस्से में है प्यार देख लिया
तुमको कितना प्यार है
कितना बेकरार है जिया
जाओ जी जाओ, हमने तुम्हें
हाँ, जाओ जी जाओ
हमने तुम्हे देख लिया
हमने भी सरकार देख लिया
गुस्से में है प्यार देख लिया
आओ गले लगा कर तुम्हारी
बाहों में झूल जाएँ
खो जाएँ एक दूजे में
सारी बातों को भूल जाएँ, हो ओ ओ
आओ गले लगा कर तुम्हारी
बाहों में झूल जाएँ
खो जाएँ एक दूजे में
सारी बातों को भूल जाएँ
आज फिर प्यार से हमको सताओ
जाओ जी जाओ
हमने तुम्हे देख लिया
हमने भी सरकार देख लिया
गुस्से में है प्यार देख लिया
तुमको कितना प्यार है
कितना बेकरार है जिया
जाओ जी जाओ, हमने तुम्हें
हाँ, जाओ जी जाओ
हमने तुम्हे देख लिया
...............................................................
Tumko kitna pyar hai-Goonj 1974
Artists: Mahendra Sandhu, , Reena Roy
0 comments:
Post a Comment