सैयां मैं आई-भयानक १९७९
फ़िल्मी कबीलों के लोगों का ड्रेस सेन्स ज़बरदस्त होता है। उसके
अलावा उनको अक्रोबैटिक्स नाम की कला की भी जानकारी होती है।
कम से कम ये गीत देख कर तो यही लग रहा है। आइये सुना जाए
एक मधुर युगल गीत फिल्म भयानक से, जो सन १९७९ में
आई थी। फिल्म उतनी भयानक नहीं थी जितनी नाम से लगती है।
फिल्म में गीत इन्दीवर के हैं और संगीत उषा खन्ना का। हेमलता
और सुरेश वाडकर की आवाजों में ये युगल गीत कुछ अनजान से
कलाकारों पर फिल्माया गया है। गौर करने लायक बात ये है कि हीरो
के गाल टमाटर जैसे सुर्ख हैं और नायिका लगता है पार्ट टाइम लम्बी
कूद प्रतियोगिताएं में अवश्य ही हिस्सा लेती रही होगी । गीत की
दृष्यावली सुन्दर है ।
गीत के बोल:
दी धी का, दी धी का, दी धी का, दी धी का
अबुला अबुला अबुला अबुला
अबुला अबुला अबुला अबुला
अबुला अबुला अबुला अबुला
अबुला अबुला अबुला अबुला
हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे
ओ राजा
हू हा
गिली ली ली ली ली ली ली
हू हा
गिली ली ली ली ली ली ली
हो, सैयां मैं
सैयां मैं आई घर छोड़ के
लाज के पहरे सब तोड़ के
ओ सैयां
हमका भगा के लई चाल
सब से बचा के लई चाल
दोनों रहेंगे दिल जोड़ के
ओ सैयां
ओ , दिल का इशारा
दिल का इशारा दिल पा गया
तूने पुकारा ले मैं आ गया
ओ गोरी
किस्मत से भी टकरैबे
तुझको संग ले के जइबे
तूफानों के भी रुख मोड़ के
ओ गोरी
ओ हो हो हो, ओ हो हो हो
ओ हो हो हो, हो, ओ हो हो हो
एक पग धरा ना जाए
अब तो चला ना जाए
गोदी में हमका उठाई ले
एक पग धरा ना जाए
अब तो चला ना जाए
गोदी में हमका उठाई ले
थोड़ी सी रह गई दूरी
होगी तमन्ना पूरी
मन को ज़रा तू समझाई ले
साँची हो जो दिल की लगन
हो के रहेगा अपना मिलन
हो, जग बैरी तेरा हुआ
जग बैरी मेरा हुआ
चल बैरी जग को तू छोड़ के
ओ सैयां
हो दिल का इशारा
दिल का इशारा दिल पा गया
तूने पुकारा ले मैं आ गया
हो गोरी
दुनिया में सबसे प्यारा
लगता है रब से प्यारा
एक मुझको दीदार तेरा
दुनिया में सबसे प्यारा
लगता है रब से प्यारा
एक मुझको दीदार तेरा
मैं भी तो खिंचती आऊँ
रोकूँ तो रुक ना पाऊँ
खींचे मुझे प्यार तेरा
लोगों को प्यार ना मिला कभी
इसलिए प्यार से जलते सभी
हो, जलते हैं जलने वाले
चलते हैं चलने वाले
दुनिया के दस्तूर तोड़ के
हो गोरी
हो, सैयां मैं
सैयां मैं आई घर छोड़ के
लाज के पहरे सब तोड़ के
ओ सैयां
हो दिल का इशारा
दिल का इशारा दिल पा गया
तूने पुकारा ले मैं आ गया
हो गोरी
किस्मत से भी टकरैबे
तुझको संग ले के जइबे
तूफानों के भी रुख मोड़ के
हो गोरी
0 comments:
Post a Comment