Jun 13, 2010

एक बार जाने-जाना -काला सोना १९७५

सन १९७५ से एक गीत पेश है जो आशा भोंसले की आवाज़ में है ।
फिल्म काला सोना जो ज्यादा तो नहीं चमकी बॉक्स ऑफिस पर मगर
अपने गीतों के लिए ज़रूर संगीत प्रेमियों को याद रह गाई। प्रस्तुत गीत
अपने अनूठे वाद्य यंत्रों की आवाजों के लिए चर्चित हुआ। गीत में परवीन
बोबी के नृत्य से ज्यादा उनकी पोषाक लुभावनी है।



गीत के बोल:

एक बार जाने जाना
इकरार करते जाना
झूठ ही कह दो,
मेरा दिल रख लो
चाहे फिर तुम ना आना

एक बार जाने जाना
इकरार करते जाना
झूठ ही कह दो,
मेरा दिल रख लो
चाहे फिर तुम ना आना

एक बार जाने जाना

झूठी बातें भी यार की
लगती हैं बातें प्यार की
आहा आहा आहा आहा
झूठी बातें भी यार की
लगती हैं बातें प्यार की

हम भी क्या करें, तुम भी क्या करो
देखो ना सनम

एक बार जाने जाना
इकरार करते जाना
झूठ ही कह दो,
मेरा दिल रख लो
चाहे फिर तुम ना आना

एक बार जाने जाना

तुम जो मिल जाओ एक बार
मैं भी दिखला दूं वो बहार
आहा आहा आहा आहा
तुम जो मिल जाओ एक बार
मैं भी दिखला दूं वो बहार

भूले ना कभी सारी ज़िन्दगी
अल्लाह की कसम, अरे हाँ

एक बार जाने जाना
इकरार करते जाना
झूठ ही कह दो,
मेरा दिल रख लो
चाहे फिर तुम ना आना

एक बार जाने जाना
इकरार करते जाना
झूठ ही कह दो,
मेरा दिल रख लो
चाहे फिर तुम ना आना

एक बार जाने जाना

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP