Jun 14, 2010

कोई होता जिसको अपना-मेरे अपने १९७१

किशोर कुमार के गाये शानदार दर्द भरे गीतों में से एक है फिल्म
मेरे अपने का गीत, जो विनोद खन्ना पर फिल्माया गया है।

फिल्म मेरे अपने का निर्देशन गुलज़ार ने किया है। गीत उन्ही का लिखा
हुआ है और संगीत तैयार किया है सलिल चौधरी ने। सलिल शायद ये गीत
भी मुकेश से गवाना पसंद करते । फिल्म आनंद के लिए उन्होंने मुकेश की
आवाज़ को चुना था। खैर जो भी हुआ हो, किशोर का गाया ये गीत एक मील
का पत्थर बन गया।



गीत के बोल:

कोई होता जिसको अपना
हम अपना कह लेते यारों
पास नहीं तो दूर ही होता
लेकिन कोई मेरा अपना

कोई होता जिसको अपना
हम अपना कह लेते यारों
पास नहीं तो दूर ही होता
लेकिन कोई मेरा अपना

आँखों में नींद ना होती, आंसू ही तैरते रहते
ख्वाबों में जागते हम रात भर

आँखों में नींद ना होती, आंसू ही तैरते रहते
ख्वाबों में जागते हम रात भर

कोई तो गम अपनाता, कोई तो साथी होता

कोई होता जिसको अपना
हम अपना कह लेते यारों
पास नहीं तो दूर ही होता
लेकिन कोई मेरा अपना

भूला हुआ कोई वादा, बीती हुई कुछ यादें
तनहाई दोहराती हैं रात भर

भूला हुआ कोई वादा, बीती हुई कुछ यादें
तनहाई दोहराती हैं रात भर

कोई दिलासा होता, कोई तो अपना होता

कोई होता जिसको अपना
हम अपना कह लेते यारों
पास नहीं तो दूर ही होता
लेकिन कोई मेरा अपना
..................................
Koi hota jisko apna-Mere apne 1971

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP