Sep 20, 2010

लहरा के आया है-वारिस १९६९

युवा हेमा मालिनी को एक आकर्षक पोषाक में हिलते डुलते देखिये। उनके
साथ में जम्पिंग जैक जीतेंद्र हैं जो किसी अनाम से अंडर गारमेंट का कोई
विज्ञापन कर रहे हैं। साथ में डबल डोज़ के रूप में महमूद और अरुणा ईरानी
की जोड़ी है। फिल्म का नाम है वारिस और ये १९६९ की फिल्म है । ६० के दशक
के उत्तरार्ध और ७० के दशक की शुरुआत में गानों में स्विमिंग पूल अक्सर दिखाई
दे जाया करता था ग्रामीण दर्शकों को ये बतलाने के लिए की तालाब छोटा भी हो सकता
है। गीत १ मिनट बाद शुरू होता है उसके पहले फिल्म के अंश का मज़ा लीजिये। फिल्म
में राजघराने के वारिस की तलाश जारी है उसी दौर में एक वारिस के रूप में
महमूद भी प्रकट होते हैं।




गीत के बोल:

आएगा तारा ला ला रु
ला ला आ आ आ आ आ
आएगा तारा रा रा रा रा रा रा
आएगा तारा रा रा रु रा रा ला ला
ला ला ला ला ला ला

लहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा
लहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा
हम तो कब से खड़े है दिलरुबा
सुन रहे तेरे दिल की सदा
इस कदर बेकली खुदा

लहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा आ

नयी नयी पहचान हो गई
प्यार की राह आसन हो गई
हो गया एक अब रास्ता
हमसफ़र के मुझे मिल गया
अब किस्मत से मांगूं मैं क्या
ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ

लहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा आ

जहां जहां देखूं मैं तू है
ना तमन्ना ना कोई आरजू है
मैंने मांगी थी एक दिन दुआ
उस दुआ में असर आ गया
मिट गया प्यार का फासला
ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ

लहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा आ

तेरे मेरे दिल ने कहा है
प्यार होना था होके रहा है
मैंने भूले से सोचा ना था
मेरे पहलू में है हर तूफ़ान
मेरा हमदम मेरा दिलरुबा

ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ
लहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा आ
आ भी जा आ
आ भी जा आ
आ भी जा आ
आ भी जा आ

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP