Oct 18, 2010

अँखियाँ भूल गयी हैं सोना-गूँज उठी शहनाई १९५९

अलौकिक संगीत वाली फिल्मों की तरफ चलते हैं। ये एक युगल
गीत है मस्ती भरा । इसे दो महान गायिकाओं ने गाया है-गीता दत्त
और लता मंगेशकर। महिला युगल गीत उतने चर्चित नहीं हैं जितने
पुरुषों के गाये हुए। ये गीत बहुत घिसा हुआ अर्थात बजा हुआ गीत
है और आज भी ताजा लगता है। गीत लिखा है कविवर भारत व्यास
ने और इसकी धुन बनाई है वसंत देसाई ने।

एक तो हैं नायिका अमीता दूसरी का नाम मुझे मालूम नहीं। मेरा
फ़िल्मी ज्ञान किंचित सीमित है। निवेदन है पाठकों से अगर कोई
इसे पहचान पाए तो नाम बतला दे ।


गीत के बोल:

हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

होए अखियाँ भूल गयी हैं सोना होय होय होय
दिल पे हुआ है जादू टोना हा हा
शेहनाई वाले तेरी शेहनाई रे करेजवा को
चीर गयी, चीर गयी, चीर गयी
होए अखियाँ भूल गयी हैं सोना,
दिल पे हुवा है जादू टोना
शेहनाई वाले तेरी शेहनाई रे करेजवा को
चीर गयी, चीर गयी, चीर गयी

होय अखियाँ भूल गयी हैं सोना

अब दिन यह कैसे गोरी आये,
कैसे गोरी आये
छुप छुप के मिलना मन भये,
मिलन मन भये
सखियों से काहे अब चोरी, काहे अब चोरी
बंध गयी रे प्रीत की डोरी, प्रीत की डोरी
कोई जुल्मी सांवरिया की तिरछी नजरिया
हो मार गयी मार गयी मार गयी
होए, अखियाँ भूल गयी हैं सोना,
दिल पे हुआ है जादू टोना
शेहनाई वाले तेरी शेहनाई रे कलेजवा को
चीर गयी, चीर गयी, चीर गयी

होए, अखियाँ भूल गयी हैं सोना

सखियाँ ना मारो मोहे ताने,
जिसको ना लागी वो क्या जाने
सखियाँ ना मारो मोहे ताने, अच्छा जी
जिसको ना लगी वो क्या जाने हूँ हूँ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ .....
भूल जाओगी भूल जाओगी
भूल जाओगी करना ये ठिठोली,
कोई मिल गया जो हमजोली
कैसे बच के रहोगी, आहें भर के कहोगी
मैं तो हार गयी हार गयी हार गयी

होए, अखियाँ भूल गयी हैं सोना,
दिल पे हुवा है जादू टोना
शहनाई वाले तेरी शहनाई रे कलेजवा को
चीर गयी, चीर गयी, चीर गयी
होय अखियाँ भूल गयी हैं सोना

आपस में मिलते दीवाने,
और हमसे हो रहे बहाने
और हमसे हो रहे बहाने
चितवन कमान पे जो ताने,
वो बान हमने पहचाने
वो बान हमने पहचाने
नजरों की ये घातें , चोरी चोरी मुलाकातें
हम जान गयी जान गयी जान गयी

होय, अखियाँ भूल गयी हैं सोना
दिल पे हुवा है जादू टोना
शेहनाई वाले तेरी शेहनाई रे कलेजवा को
चीर गयी, चीर गयी, चीर गयी

होय अखियाँ भूल गयी हैं सोना
....................................................................
Ankhiyan bhoo gayi hain sona-Goonj Uthi Shehnai 1959

Artists-Amita, Unknown face

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP