Nov 7, 2010

मेरे पिया से कोई जा के-आशियाना १९५२

मुकेश का एक गीत सुन लो तो दिल का दर्द भरा कोना स्पंदन
करने लगता है। मदन मोहन को जनता जिन गीतों से पहचानती है वे
सन ५५ के बाद के हैं। उनके कई बढ़िया गीत अनसुने से हैं। आइये
आज आपको एक ऐसा ही गीत सुनवाते हैं। फिल्म आशियाना का यह
गीत नायिका नर्गिस पर फिल्माया गया है। राजेंद्र कृष्ण और मदन मोहन
की जोड़ी ने कई बेमिसाल रचनाएँ दी हैं जो आज भी श्रोताओं को आनंदित
करती हैं। राजेंद्र कृष्ण ने काफी सरल और प्रभावी गीत लिखे हैं । संगीतकार
मदन मोहन समय के साथ साथ अपने संगीत में भी बदलाव लाते गए मगर
७० के दशक के बाद वे समय से थोडा पिछड़ गए। शोरगुल वाले युग में
गुम से ही दिखाई दिए।




गीत के बोल:

मेरे पिया से कोई जा के कह दे
जीवन का सहारा तेरी याद है
जीवन का सहारा तेरी याद है
मेरे पिया से कोई जा के कह दे
जीवन का सहारा तेरी याद है
जीवन का सहारा तेरी याद है

दामन ना तेरा छोडूं,
मैं तुझ से ना मुंह मोडूं
दामन ना तेरा छोडूं,
मैं तुझ से ना मुंह मोडूं
हो दिन या रात, तेरी याद के साथ
ये रीत ना कभी तोडूं

मेरे पिया से कोई जा के कह दे
जीवन का सहारा तेरी याद है
जीवन का सहारा तेरी याद है

रुत आये, चली जाए,
मेरी प्रीत ना मुरझाये
रुत आये, चली जाए,
मेरी प्रीत ना मुरझाये
चली जाए बाहर, तेरा इंतज़ार
मेरे दिल से कभी ना जाए

रातों को गिनूं तारे,
दिल तड़प तड़प के हारे
रातों को गिनूं तारे,
दिल तड़प तड़प के हारे
चले गम के तीर,दिल धरे ना धीर
कहे आओ मेरे प्यारे

मेरे पिया से कोई जा के कह दे
जीवन का सहारा तेरी याद है
जीवन का सहारा तेरी याद है

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP