तेरे लिए मैंने जनम लिया-सिंहासन १९८६
आपको इसी श्रेणी से अगला गीत सुनवाते हैं फिल्म सिंहासन से। अंग्रेजी
में इस फिल्म का नाम सिंघासन पढने में आता है। अब थोड़ी सी बी ऐ से
बी. एड. तो हो ही जाती है ना जी नाम रखने में। ढेर सारे कलाकारों को
रोज़गार देने वाला ये पर्ववारण प्रेमी गीत भी एक आकर्षक धुन में बंधा है।
नृत्य भी इसका मनोरंजक है। आनंद उठाइए किशोर कुमार और दक्षिण
भारत की नामचीन और बढ़िया गायिका पी. सुशीला के युगल गीत का जिसे
फिल्माया गया है जीतेंद्र और जया प्रदा पर। संगीत एक बार फिर से वही,
जी हाँ, बप्पी लहरी का है और बोल इन्दीवर के हैं। इस गीत में नायक और
नायिका ने फुगडी वाला पुराना खेल भी खेला है।
गीत के बोल:
हा आ आ आ, हा आ आ आ आ आ
छूम नाना छूम, छूम नाना छूम
छूम नाना छूम, छूम नाना छूम
हो हो हो हो हो, हा हा हा हा
हा आ आ आ आ, हा आ आ आ
तेरे लिए मैंने जनम लिया
मेरे लिए तूने जनम लिया
तेरे लिए मैंने जनम लिया
मेरे लिए तूने जनम लिया
महलों को मैंने छोड़ा
गलियों से नाता जोड़ा
महलों को मैंने छोड़ा
गलियों से नाता जोड़ा
लाखों का दिल तोडा मैंने
एक तेरे लिए
झूम झूम झूम, झूम ताना झूम
झूम झूम झूम, झूम ताना झूम
तेरे लिए मैंने जनम लिया
मेरे लिए तूने जनम लिया
हो हो हो हो, ला ला ला ला
हा हा हा हा, ला ला ला ला
बिन मांगे खुद को ही तोहफे में तुझको दे दूं
दुःख तेरा, तेरी बला सर पर अपने ले लूं
झूम झूम झूम, झूम ताना झूम
झूम झूम झूम, झूम ताना झूम
बिन मांगे खुद को ही तोहफे में तुझको दे दूं
दुःख तेरा, तेरी बला सर पर अपने ले लूं
दुश्मन हो दुनिया सारी तोड़ेंगे हम ना यारी
दुश्मन हो दुनिया सारी तोड़ेंगे हम ना यारी
लाखों का दिल तोडा मैंने
एक तेरे लिए
झूम झूम झूम, झूम ताना झूम
झूम झूम झूम, झूम ताना झूम
तेरे लिए मैंने जनम लिया
मेरे लिए तूने जनम लिया
झूम ताना झूम, झूम ताना झूम
झूम ताना झूम, झूम ताना झूम
जीने को जैसे पवन तू मुझे ऐसे ज़रूरी
तेरे बिना रह ना सकूं, सह ना सकूं तेरी दूरी
झूम झूम झूम, झूम ताना झूम
झूम झूम झूम, झूम ताना झूम
जीने को जैसे पवन तू मुझे ऐसे ज़रूरी
तेरे बिना रह ना सकूं, सह ना सकूं तेरी दूरी
हर साथ मैंने छोड़, हर हाथ मैंने छोड़ा
लाखों का दिल तोडा मैंने
एक तेरे लिए
झूम झूम झूम, झूम ताना झूम
झूम झूम झूम, झूम ताना झूम
तेरे लिए मैंने जनम लिया
मेरे लिए तूने जनम लिया
महलों को मैंने छोड़ा
गलियों से नाता जोड़ा
लाखों का दिल तोडा मैंने
एक तेरे लिए
छूम छूम छूम, छूम नाना छूम
झूम झूम झूम, झूम नाना झूम
..............................
Tere liye maine janam liya-Singhasan 1986
0 comments:
Post a Comment