हम तुम दोनों मिल के-लावा १९८५
के सबसे छोटे पुत्र जो नायक हैं लावा के, उनके साथ इस फिल्म
में राज कपूर के दूसरे नंबर के पुत्र की बतौर नायक जो पहली
फिल्म थी उसकी नायिका इस फिल्म में मौजूद हैं।
इस गुत्थी को सुलझाते-सुलझाते आपको थोड़ा फ़िल्मी ज्ञान अवश्य
हो जायेगा। गीतकार और संगीतकार क्रमशः वही हैं जिन्होंने फिल्म
अमर प्रेम के लिए गीत लिखे और संगीत दिया।
इस गीत को गाया है दीनानाथ मंगेशकर की सबसे बड़ी सुपुत्री और
फिल्म सितारे अशोक कुमार के सबसे छोटे भाई ने।
गीत के बोल:
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ता रा रा रा रा रा रा रा रा
हम तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनायेंगे
सरगम के फूलों से सुर संगीत बनायेंगे
जब छाएंगे बादल काले याद करेंगे दुनिया वाले
गीत वो मोहब्बत वाले, गुनगुनायेंगे
हम तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनायेंगे
सरगम के फूलों से सुर संगीत बनायेंगे
जब छाएंगे बादल काले याद करेंगे दुनिया वाले
गीत वो मोहब्बत वाले, गुनगुनायेंगे
हम तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनायेंगे
जब जब तुमको प्यार पुकारे
तुम आ जाना पास हमारे
जब जब तुमको प्यार पुकारे
तुम आ जाना पास हमारे
अब क्या आना अब क्या जाना
हम हर दम हैं साथ तुम्हारे
पल दूर को हम एक दूजे से दूर ना जायेंगे
हम तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनायेंगे
सुनते रहना हम बोलेंगे
कुछ मत कहना हम बोलेंगे
सुनते रहना हम बोलेंगे
कुछ मत कहना हम बोलेंगे
दे तुमको आवाज़ जो कोई
तुम चुप रहना हम बोलेंगे
एक दूजे के नाम से हमको लोग बुलाएँगे
हम तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनायेंगे
इतना प्यार करें हम कम है
प्यार है सागर दिल शबनम है
इतना प्यार करें हम कम है
प्यार है सागर दिल शबनम है
अरे कांटे चुभते हैं सीने में
कैसा फूलों का मौसम है
बादल भी बरसे तो दिल में आग लगायेंगे
हम तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनायेंगे
जब छाएंगे बादल काले याद करेंगे दुनिया वाले
गीत वो मोहब्बत वाले, गुनगुनायेंगे
हम तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनायेंगे
सरगम के फूलों से सुर संगीत बनायेंगे
.......................................................
Hum tum donon mil ke-Laava 1985
Artists: Rajeev Kapoor, Dimple Kapadia
1 comments:
Thanks again
Post a Comment