कभी हंसी और कभी रहम-भला मानुस १९७९
से नायक के गले में बंधी टाई खींच रही है जैसे कोई चरवाहा अपनी
प्यारी भैंस के गले में बंधी रस्सी खींचता है। गीत है फिल्म भला मानुस
से जिसके दो चर्चित गीत आपको सुनवा चुके हैं पहले ।
हिंदी फिल्मों में ऐसे गीत कम हैं जिसमें नायिका नायक की टांग
खींचती नज़र आती है। शायद पुरुष प्रधान मानसिकता ये करने से
रोकती है ।
गीत मनोरंजक है इसलिए टिप्पणी भी रोचक होने से पाठक का
आनंद डेढ़ गुना हो जाता है। गीत शायद ही अपने कभी सुना या देखा
हो। खैर, अगर आप आर डी बर्मन भक्त हैं तो मैं आपकी तसल्ली के
लिए अपना चैनल बदल लेता हूँ और कहता हूँ -वह क्या छुपा नगीना
है। इसका फिल्मांकन भी ज़बरदस्त है । गायकी ज़बरदस्त है, संगीत
ज़बरदस्त है, नायक ज़बरदस्त है, नायिका ज़बरदस्त है। उनकी
अदाकारी ज़बरदस्त है और गीत में दिख रहे बाकी के कलाकार भी
ज़बरदस्त है। और तो और शायद आपको मालूम ही हो किफिल्म
"ज़बरदस्त" में भी आर डी बर्मन का ही ज़बरदस्त म्यूज़िक है।
कभी हंसी और कभी रहम आता है तेरे हाल पे
कभी हंसी और कभी रहम आता है तेरे हाल पे
मेड इन यू एस ऐ का लेबल लगा है देसी माल पे
मेड इन यू एस ऐ का लेबल लगा है देसी माल पे
अरे, कभी हंसी और कभी रहम आता है तेरे हाल पे
मेड इन यू एस ऐ का लेबल लगा है देसी माल पे
असली पर नकली का पर्दा क्या डाला है साले
झूठी चमक में और कोई होंगे फँस जाने वाले
असली पर नकली का पर्दा क्या डाला है साले
झूठी चमक में और कोई होंगे फँस जाने वाले
रंग ये तू दिखाना किसी और को
मैं तो प्यार से एक तमाचा दूँगी तेरे गाल पे
कभी हंसी और कभी रहम आता है तेरे हाल पे
मेड इन यू एस ऐ का लेबल लगा है देसी माल पे
देश है अब आज़ाद हमारा मिली हमें आजादी
अब हम अपनी मर्ज़ी से ही करेंगे अपनी शादी
देश है अब आज़ाद हमारा मिली हमें आजादी
अब हम अपनी मर्ज़ी से ही करेंगे अपनी शादी
नारियां अब किसी बात में कम नहीं, हो हो हो
ऐसे नचवायेंगी मर्दों को तबले की ताल पे
कभी हंसी और कभी रहम आता है तेरे हाल पे
कभी हंसी और कभी रहम आता है तेरे हाल पे
मेड इन यू एस ऐ का लेबल लगा है देसी माल पे
हा हा हा
.....................................
Kabhi hansi aur kabhi raham-Bhala manus 1979
Artists: Randhir Kapoor, Neetu Singh
0 comments:
Post a Comment