Jan 28, 2015
एक फ़िल्मी गाना किसी फिल्म की समरी(सारांश) भी
हो सकती है. ४ से ५ मिनट में पूरी फिल्म का मजमूं
भांपने का सामान हो सकता है फ़िल्मी गीत. गीतों में
ढिशुम ढिशुम बस नहीं का बराबर पायी जाती है.
फिल्म ‘दुल्हन
हम ले जायेंगे’ से
आपको २ गीत सुनवाए
हैं पहले. अब सुनते हैं तीसरा गीत. इसमें लगभग वो
सारे फ़िल्मी वादे मौजूद हैं जो नायक नायिका से करता
है. लस्सी पिलाने और पेड़े खिलने की पेशकश भी है गीत
में. कुछ अंग्रेजी के शब्द भी गाने में मौजूद हैं और उनसे
तुकबंदी भी की गयी है. श्रेणी के हिसाब से ये ‘प्रश्नवाचक
गीत’ है आय फिर ‘शादी का प्रश्न’ सीरीज़ का गीत.
गीत के बोल:
रात को आऊँगा मैं, तुझे ले जाऊँगा मैं
फिल्म दिखाऊंगा मैं, सैर कराऊंगा मैं
रात को आऊँगा मैं, तुझे ले जाऊँगा मैं
फिल्म दिखाऊंगा मैं, सैर कराऊंगा मैं
चोरी से आना, चुपके से जाना, अच्छी नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी
रात को आऊँगा मैं, तुझे ले जाऊँगा मैं
फिल्म दिखाऊंगा मैं, सैर कराऊंगा मैं
चोरी से आना, चुपके से जाना, अच्छी नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी
तेरे ख्यालों में खोया ये मन है
शादी का वादा है ना समझो फन है
मेरी तरफ से तो ये रिश्ता डन है
दुनिया की ये जोड़ी तो नंबर वन है
दुनिया घुमाऊंगा मैं ऐश कराऊंगा मैं
डिस्को ले जाऊँगा मैं डिनर कराऊंगा मैं
रातों को आना, हमें सताना अच्छी नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी
हो जाए जीवन में अब चाहे जो भी
दूल्हा बनूँगा मैं दुल्हन तू होगी
राधे श्याम की जैसे है जोड़ी
तोड़े से भी जायेगी न ये तोड़ी
मंदिर ले जाऊँगा मैं, पूजा कराऊंगा मैं
नारियल चढाऊंगा मैं, चन्दन लगाऊंगा मैं
मंदिर ले जाना, पूजा कराना करना नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी
मुंडा कमाल है मुंडा कमाल है, मुंडा कमाल है मुंडा
मुंडा कमाल है मुंडा कमाल है, मुंडा कमाल है मुंडा
ओ मेरे राजा तू बड़ा नटखट है
अपनी तो स्टाइल यारा बस कट ही कट है
पुत्तर शकल से तो लगता तू जट है
आशिक है या फिर तेरा अपना वट है
लस्सी पिलाऊंगा मैं पेड़े खिलाऊँगा मैं
मालिश कराऊंगा मैं खुष्टि दिखाऊंगा मैं
कर के बहाना हमको पटना, अच्छी नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी
तुझसे शादी करूंगी तुझसे शादी करूंगी
............................................................
Mujhse Shaadi Karogi-
Dulhan Hum Le Jayenge 2000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
ye to malish bhi karwa raha hai
कुश्ती दिखाने की भी बात हो रही है. डब्लू डब्लू एफ कि वजह से
कुश्ती के काफी सारे दर्शक हो गए हैं. पुराने गीतों में ऐसे जिक्र नहीं
हुआ करते थे.
Post a Comment