तेरा क्या लगता है दीवाना-आग १९९४
सहायक कलाकार हैं. लेकिन इसमें एक बात का फर्क है-इसमें
कलाकारों के कपड़ों पर थोड़ी मेहनत की गयी है. गीत की शुरुआत
नायिका के झरने पर अटखेलियाँ करने से हो रही है. पिछले
गीत वाली बुज़ुर्ग महिला इस गीत में भी है जो शायद नायक नायिका
की केमिस्ट्री को ठीक करने में लगी है. हो रा की खरखरी ध्वनि से
शुरू होने वाला गीत काफी चर्चित गीत है. इसके बोल बेहतर हैं पिछले
गीत से और इसकी धुन भी कर्णप्रिय है.
इसमें भी नायक लाठी लेकर भैंस चराने वाले अंदाज़ में चल रहा है.
थोड़ी राहत है बीच में जब वो एक सपने वाली सीक्वेंस में नृत्य
करता दिखाई देता है. फिल्म के गीत देख के आप आधी कहानी
तो समझ ही सकते हैं फिल्म की. गीत इला अरुण और अलका
याग्निक ने गाया है. बोल एक बार फिर से समीर के और धुन
दिलीप सेन समीर सेन की है.
गीत के बोल:
हो रा हो,
रे इतना बता दे ना छुपा
तेरा क्या लगता है दीवाना
तेरा क्या लगता है दीवाना
रे हो रा
रे इतना बता दे ना छुपा
तेरा क्या लगता है दीवाना
तेरा क्या लगता है दीवाना, हाय
मैं क्या बोलूं कैसे बोलूं
ये भेद भला कैसे खोलूं
कैसे तुझे बतलाऊं रे
बड़ी शर्म मुझको आती है
मेरी आँख भी झुक झुक जाती है
हो रा हो ओ
मेरे माही मेरे बलमा
तेरे नाम जवानी लिख दी
चुपके चुपके सबसे छुप के
मैंने प्रेम कहानी लिख दी है
पागल दीवानी जाना
मेरे पीछे तू न आना
तेरी बातों में न आऊँ
ना जान के जान गवाऊं
अरे जा जा अरे जा जा
तुझपे मरने से अच्छा है
मैं डूब के कहीं मर जाऊं
रे हो रा हो
रे कहते हैं तू बचेगी
बावरी तुझे बाँहों में जो भर लेगा
रे, तुझे बाँहों में जो भर लेगा , हाय
घबराऊंगी तड़पाऊँगी
फिर सीने से लग जाऊँगी
मर जाऊँगी इसके प्यार में
इसे पा के मैं दिखलाऊंगी
हो, इसे पा के मैं दिखलाऊंगी
रे हो रा हो
ये लड़की प्रेम दीवानी है
इसे कौन भला समझायेगा
जो सिकी प्रेम कहानी है
कोई ना सुनने आएगा
ये प्रेम डगर से जायेगी
जो बात न ये मानेगी
पगली पीछे पछताएगी
मैं कैसे तुझे समझाऊ
क्या है मेरी मजबूरी
दुनिया मेरी बेरंग है
ओ तेरे सपने हैं सिन्दूरी
तुझपे खुशियाँ लुटाऊँ
तेरे सारे दर्द उठाऊँ
बस तेरी धुन में गाऊँ
तेरी जोगन बन जाऊं
मेरे राजा अब न जा
मैं तेरे लिए ही आई हूँ
और तेरे किये ही मेरी जिंदगानी
............................
Tera Kya Lagta Hai-Aag 1994
0 comments:
Post a Comment