Jan 10, 2015

छमिया-दुल्हन हम ले जायेंगे २०००

एक कैची सा गीत सुनते हैं आज सन २००० की फिल्म
दुल्हन हम ले जायेंगे से. इस गीत को फिल्माया गया है
सलमान खान और करिश्मा कपूर पर. करिश्मा कपूर को
जनता उनकी शादी के बाद लगभग भूल चुकी है. कभी कभी
किसी विज्ञापन में उनके दर्शन हो जाते हैं, बस.

गीत सुधाकर शर्मा ने लिखे हैं और धुन बनायीं है रेशमी
धुनों के लियेमश्हूर हिमेश रेशमिया ने. बस इसे गाया नहीं
है. गीत के गायक हैं-सोनू निगम और अलका याग्निक.
अलका याग्निक सोनू से सीनियर सिंगर हैं फिल्म संगीत
क्षेत्र में. दोनों की आवाज़ का मेल ठीक है इस गीत में.
सोबर से गीति सुनने वालों के लिए इस गीत के बोल
थोड़े उपद्रवी से हो सकते हैं, मगर सब संतुलन में है.
गीत खूब बजा था अपने समय में.



गीत के बोल:

ऐसा हो जायेगा मैंने सोचा नहीं
दिल ये खो जायेगा मैंने जाना नहीं
तुम हो मेरे सनम भूल जाना नहीं
तुक्मो मेरी कसम दूर जाना नहीं
छमिया, ले गयी ले गयी ओये ले गयी ले गयी
ले गई ले गई होए ले गई ले गई
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो मेरी छमिया दिल ले गई

ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो मेरी छमिया दिल ले गई
अरे अटके झटके मार मार के आ जा कह गयी, छमिया
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो मेरी छमिया दिल ले गई
अरे अटके झटके मार मार के आ जा कह गयी, छमिया

ले गया ले गया ले गया ले गया दिल ले गया
देखो मेरा छैला मेरा दिल ले गया
ओये, ले गया ले गया ले गया ले गया दिल ले गया
देखो मेरा छैला मेरा दिल ले गया
अटके झटके मार मार के आ जा कह गयी, छमिया
ले गया ले गया ले गया ले गया दिल ले गया
देखो मेरा छैला मेरा दिल ले गया

तेरा मेरा चर्चा है छप गया परचा है
तेरा मेरा चर्चा है छप गया परचा है
तेरी मेरी शादी का ना खर्चा है
चर्चों से डरना क्या पर्चों का करना क्या
शादी के बिना जीना मारना क्या
अरे हटके फटके  मार मार के आ जा कह गयी, छमिया
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो मेरी छमिया दिल ले गई
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो मेरी छमिया दिल ले गई
अरे अटके झटके मार मार के आ जा कह गयी, छमिया
ले गया ले गया ले गया ले गया दिल ले गया
देखो मेरा छैला मेरा दिल ले गया

ओ छमिया
हीरे मोती लाऊंगा तुझको सजाऊँगा
हीरे मोती लाऊंगा तुझको सजाऊँगा
तेरे लिए बंगला बनाऊंगा
बंगले का क्या करना है, तेरे दिल में रहना है
साजन मेरे तू ही मेरा गहना है
अरे लटके झटके मार मार के आ जा कह गयी, छमिया
ले गया ले गया ले गया ले गया दिल ले गया
देखो मेरा छैला मेरा दिल ले गया
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो मेरी छमिया दिल ले गई
अरे लटके झटके मार मार के आ जा कह गयी, छमिया
ले गया ले गया ले गया ले गया दिल ले गया
देखो मेरा छैला मेरा दिल ले गया
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो मेरी छमिया दिल ले गई, ओये छमिया
................................................
Chhamiya-Dulhan ham le jayenge 2000

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP