Feb 25, 2015

भूल भुलैया सा ये जीवन-गवाही १९८९

आपने बतौर नायक शेखर कपूर को देखा है? अगर आपने फिल्म
बैंडिट क्वीन देखी है तो आपने ज़रूर ही शेखर कपूर को पहचाना होगा
उसमें. एक डाकू चरित्रों का उल्लेख  करते हुए ट्रक ड्राईवर को उतरने
के लिए कहता है. ट्रक ड्राईवर के रोल में शेखर कपूर ही थे जिहोने
फिल्म का निर्देशन किया है.

आज आपको फिल्म "गवाही" से गीत सुनवा रहे हैं जिसमें आपको
शेखर कपूर के साथ रंजीता दिखाई देंगी. गीत मधुर है और इसे गाया
है अनुराधा पौडवाल के साथ पंकज उधास ने. मधुर धुन देने के लिए
आप संगीतकार उत्तम-जगदीश को धन्यवाद दें.

फिल्म  में आशुतोष गोवारिकर और जीनत अमान भी हैं. निर्देशक
अनंत बालानी की ये पदार्पण फिल्म है.




गीत के बोल:

भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
खोज रहे हैं, एक दूजे में, जन्मों की पहचान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान

हो ओ, हो ओ, हो ओ, हो ओ, हो ओ, हो ओ
एक रस्ते को दूजा रास्ता मिल के बन जाए मंजिल
तूफानों के लाख भंवर हों, न कोई डूबे साहिल
न कोई डूबे साहिल
साथ चले तो हो जाती है, हर मुश्किल आसान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान

साजन वो की भटकन दिल को, तड़प तड़प तड़पाए
दो रूहें जो एक हो जाएँ, स्वर्ग वहीँ बन जाए
स्वर्ग वहीँ बन जाए
जिस्मों की इस कैद में , पूरे होते हैं अरमान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान

दो तकदीरें रब लिखता है, एक तकदीर अधूरी
जनम जनम का साथ न हो तो, जीना है मजबूरी
जीना है मजबूरी
इसीलिए तो ये दिलवाले, दे देते हैं जान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
खोज रहे हैं, एक दूजे में, जन्मों की पहचान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
भूल भुलैया सा ये जीवन और हम तुम अनजान
....................................................................
Bhulbhulaiya sa ye jeewan-Gawahi 1989

Artists: Shekhar Kapoor, Ranjeeta

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP