Jul 28, 2015

आने वाला पल जाने वाला है-गोलमाल १९७९

आज सुनते हैं एक प्रेरणादाई गीत जो सकारात्मक सोच के
लिए प्रेरित करता है. वर्त्तमान में जियो वाले सदियों पुराने
सिद्धांत को पुनः याद दिलवाता ये गीत फिल्म गोलमाल से
चुना गया है. गोलमाल सन १९७९ की एक हास्य फिल्म है

७० के दशक के दुसरे भाग में अमोल पालेकर भी अपनी एक
जगह फिल्म उद्योग में बनाने में कामयाब हो गए. ये फिल्म
उनकी सबसे बड़ी हित फिल्मों में से एक है. घरेलू चेहरे मोहरे
वाले अमोल ८० के बाद धीरे धीरे मुख्य धरा के सिनेमा में
दिखना बंद हो गए और कुछ लीक से हटी हुई फिल्मों में वे
दिखते रहे और उसके कुछ समय बाद वे निर्देशक बन गए.

यह गीत किशोर दा का गाया हुआ है और उनके भी बेहतरीन
गीतों में शुमार है. गुलज़ार के लिखे गीत के लिए संगीत दिया
है पंचम ने. फिल्म की नायिका बिंदिया गोस्वामी भी गीत में
दिखाई देंगी आपको.




गीत के बोल:

आने वाला पल जाने वाला है
आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इसमें जिंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला है

आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इसमें जिंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला है

एक बार यूँ मिली, मासूम सी कली
एक बार यूँ मिली, मासूम सी कली
खिलते हुए कहाँ, खुशबाश में चली
देखा तो यहीं है, ढूंढा तो नहीं है
पल जो ये जाने वाला है
आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इसमें जिंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला है

एक बार वक्त से, लम्हा गिरा कहीं
एक बार वक्त से, लम्हा गिरा कहीं
वहाँ दास्ताँ मिली, लम्हा कही नहीं
थोडा सा हँसा के, थोडा सा रुला के
पल ये भी जाने वाला है

आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इसमें जिंदगी बिता दो
पल जो ये जानेवाला है
आने वाला पल जाने वाला है
आने वाला पल जाने वाला है
..............................................................................
Aane wala pal jaane wala hai-Golmaal 1979

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP