Jul 5, 2015

माए नी माए-हम आपके हैं कौन १९९४

शादी और शादी के रिस्पेशन के इतने भव्य कैनवास प्रस्तुत
कर दिए बडजात्या ने कि उसके बाद जितनी भी फिल्मों में
ऐसे अवसर दिखलाये जाते सब उसके आगे उन्नीस ही लगते.

साफ़ सुथरी पारिवारिक फिल्मों के निर्माता राजश्री प्रोडक्शंस
की कार्यशैली में सूरज बडजात्या के आने से बदलाव आया तो
बजट वाला. पहले उनकी कंपनी कम बजट वाली फ़िल्में बनाया
करती थी, फिल्म मैंने प्यार किया से नया ट्रेंड शुरू हुआ और
किफ़ायत को थोडा किनारे पर बिठा दिया गया. शायद ये समय
की मांग थी.

ये फिल्म आज भी आनंदित करती है जनता को. फील गुड
फ़िल्में सदाबहार मानी जाती हैं. इन्हें जनता के अनुसार कई
बार देखा जा सकता है. साल में एक बार किसी न किसी टी वी
चैनल पर इसे देखने का अवसर मिल ही जाता है.

आज सुनते हैं इस फिल्म से एक लता मंगेशकर का गाया और
माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया गीत. देव कोहली के गीत को \
स्वरबद्ध किया है राम-लक्ष्मण उर्फ विजय पाटिल ने.



गीत के बोल:

माये नी माये मुंडेर पे तेरी, बोल रहा है कागा
जोगन हो गयी तेरी दुलारी, मन जोगी संग लागा

चाँद की तरह चमक रही थी उस जोगी की काया
मेरे द्वारे आकर उसने प्यार का अलख जगाया
अपने तन पे भस्म रमा के, सारी रैन वो जागा
जोगन हो गयी तेरी दुलारी, मन जोगी संग लागा

मन्नत मांगी थी तुने, इक रोज मैं जाऊं बियाही
उस जोगी के संग मेरी तू कर दे अब कुड़माई
इन हाथों में लगा दे मेहँदी, बांध शगुन का धागा
जोगन हो गयी तेरी दुलारी, मन जोगी संग लागा
....................................................................
Maaye ni maaye-Hum aapke hain kaun 1994

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP